-दो जुलाई को इंडक्शन, इस बार कुल नामांकित विद्यार्थियों में लगभग एक तिहाई छात्राएं संवाददाता, पटना विकास प्रबंधन संस्थान (डीएमआइ) में पीजी डिप्लोमा इन डेवलपमेंट मेनेजमेंट (पीजीडीएम) कोर्स में सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए 20 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेश के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. नामांकन प्रभारी प्रो श्रीधर तेलीदेवरा ने बताया कि सभी सीटों पर नामांकन हो चुका है. एक जुलाई को कैंपस में रजिस्ट्रेशन की प्रकिया मेधा सूची में शामिल सभी अभ्यर्थियों को करनी है. मेधा सूची में शामिल आधे से अधिक अभ्यर्थी मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा में प्राप्त स्कोर के आधार पर छात्रवृत्ति प्राप्त करेंगे. छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में सबसे अधिक बिहार से हैं. छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ देने के लिए अलग से काउंसेलिंग सत्र का आयोजन होगा. पीजीडीएम को-ऑर्डिनेटर प्रो गौरव मिश्रा ने बताया कि सेमेस्टर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ट्यूशन फीस में 100 प्रतिशत तक छूट का प्रावधान है. इस बार कुल नामांकित विद्यार्थियों में लगभग एक तिहाई छात्राएं हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है