प्रभात फालोअप प्रतिनिधि, जानकीनगर. रिटायर्ड शिक्षक रामनारायण यादव हत्याकांड में शुक्रवार को बनमनखी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार ने मृतक के परिजनों से तकरीबन एक घंटे तक पूछताछ की. जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि इस मामले में पुलिस घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाने में लगी है. ठोस साक्ष्य मिलते ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी. बता दें कि 26 जून की रात 11: 20 में बाइक से आये अज्ञात अपराधियों ने चोपड़ा बाजार वार्ड नंबर 04 में एनएच 107 से सटे अपने घर के दरवाजे पर सो रहे रिटायर्ड शिक्षक रामनारायण यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक के बड़े पुत्र विपिन कुमार यादव ने जानकीनगर थाना में पड़ोस के दंपती व दंपती के पुत्र समेत तीन के खिलाफ जानकीनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कट्टा से चलायी गयी थी गोली घटनास्थल के पास से बरामद किये गये कारतूस के खोखे देसी कट्टे के निकले है.इसका खुलासा फोरेंसिक जांच के दौरान पुलिस के समक्ष हुआ है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि रिटायर्ड शिक्षक रामनारायण यादव की हत्या में कट्टे का इस्तेमाल अपराधियों द्वारा किया गया है. फोटो -28 पूर्णिया 26-पूछताछ करते एसडीपीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है