प्रतिनिधि ,जानकीनगर. नगर पंचायत जानकीनगर के वासियों को सरकारी लाभ और कार्य के लिए अब नगर परिषद बनमनखी जाना नहीं पड़ेगा. अब तमाम सुविधाएं नगर पंचायत जानकीनगर में ही बेहतर तरीके से मिलेंगी. उक्त बातें नगर पंचायत जानकीनगर के मुख्य पार्षद रमेश पासवान ने शुक्रवार को नगर पंचायत जानकीनगर का फीता काटकर उद्घाटन करने के उपरांत कहीं. कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जानकीनगर आदित्य कुमार ने कहा कि लोगों को अब नगर परिषद बनमनखी नहीं जाना पड़ेगा. तमाम सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है. इस मौके पर उपमुख्य पार्षद सुनील रजक,वार्ड पार्षद लीला देवी, स्नेहा क्षुति,मो.सदाम हुसैन, सुलोचना कुमारी, सरस्वती कुमारी,रूपम कुमारी,विजय कुमार रौशन, राजेश यादव,सोनी देवी, संतोष मंडल,पुष्पा देवी,सुरेश किस्कू, मुक्ति शर्मा, शिवानंद पासवान, कुंदन कुमार, हेमकांत जोशी उर्फ बाबूल आदि मौजूद थे. फोटो. 28 पूर्णिया 28 परिचय – फीता काटकर उद्घाटन करते मुख्य पार्षद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है