प्रतिनिधि, जानकीनगर. पूर्णिया-सहरसा रेलखंड का जानकीनगर रेलवे स्टेशन यात्री सुविधाओं से वंचित हैं. रेल यात्री रविन्द्र सिंह ने बताया कि जानकीनगर रेलवे स्टेशन पर वाहन पार्किंग नहीं रहने से आमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. रेल यात्री मनीष कुमार ने बताया कि जानकीनगर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर जानेवाले उत्तर एवं दक्षिण दोनों तरफ एप्रोच पथ पर बड़े बड़े गड्ढे बन चुके हैं. एप्रोच पथ के पक्कीकरण की जरूरत है रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर विश्रामगृह नहीं रहने से यात्री को ट्रेन पकड़ने के लिए खुले आसमान में ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है. यात्रियों ने बताया कि रोजाना ट्रेन में आवाजाही करने वाले यात्रियों के हिसाब यात्री शेड नहीं है. पुराना यात्री शेड से पानी टपकता है.इ ससे बरसात के समय यात्रियों को आसपास की दुकानों का सहारा लेना पड़ता है. बतातें चलें कि स्थानीय ग्रामीणों ने बीते दिनों निरीक्षण पर आये समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव से यात्री सुविधाएं मुहैया कराने की मांग रखी थी. इस बाबत समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि अधीनस्थ अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गयी है . रिपोर्ट आने के बाद विचार विमर्श किया जाएगा. फोटो -28 पूर्णिया 34- जानकीनगर रेलवे स्टेशन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है