24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मराज मंदिर जाने वाली सड़क पर चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

करौं के धर्मराज मंदिर मोड़ से मधुपुर जाने वाली सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने अभियान सीओ के नेतृत्व में चलाया गया. जवानों की मौजूदगी में अतिक्रमण कर बनाये गये घरों को तोड़ा गया.

करौं . धर्मराज मंदिर मोड़ से मधुपुर जाने वाले पथ निर्माण विभाग की सड़क के किनारे अतिक्रमण अभियान चला कर हटाया गया. अनुमंडल अधिकारी मधुपुर के निर्देश पर अंचल अधिकारी सह दंडाधिकारी चंद्रशेखर तिवारी व थाना प्रभारी विकास पासवान के नेतृत्व में धर्मराज मोड से बांउरी टोला तक दर्जनों घरों को जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया. ज्ञात हो कि पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण में जिन- जिन घरों के स्वामी के मकान की मापी भू-अर्जन द्वारा की गयी थी. उसका भुगतान कर देने के बाद भी घर को नहीं हटाया गया था. हालांकि कुछ घरों का भुगतान लंबित रहने के कारण उनके घरों को छोड़ दिया गया व दो-चार दिन में भुगतान कर अतिक्रमण मुक्त करने की हिदायत दी गयी. बताया जाता है कि पथ निर्माण विभाग द्वारा धर्मराज मोड़ से मधुपुर तक करोड़ों की लागत से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, इसी को लेकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है. पदाधिकारियों ने बताया कि धर्मराज मोड़, बांउरी टोला, चांदचोरा, रानीडीह, केंदवरिया, आसनबनी, बुढि़कूरा, मदनकट्टा आदि गांवों में अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया गया. मौके पर सहायक अभियंता पथ प्रमंडल मधुपुर राजीव कुमार, संजीव कुमार, राजन प्रताप, पंकज पंडित, भू-अर्जन कानूनगो ऋषि राय, आलोक कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें