शहर के कॉलेजों में इंटर में एडमिशन की प्रक्रिया अंतिम चरण में
जमशेदपुर
:
शहर के कॉलेजों में इंटर में एडमिशन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. जुलाई माह के प्रथम सप्ताह तक कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. सभी कॉलेजों ने बचे सीटों की सूची जारी कर दी है. वहीं कुछ कॉलेजों में अंतिम सूची जारी की गयी है. जुलाई के पहले सप्ताह तक एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कॉलेजों में इंडक्शन मीट का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ बचे सीटों पर एडमिशन भी इस सप्ताह पोर्टल व ऑफलाइन माध्यम से लिया जायेगा. सभी कॉलेजों में आर्ट्स , साइंस, एवं कॉमर्स को 384-384 सीटें दी गयी है.किस कॉलेजों में कितनी सीटें है खाली
वहीं एलबीएस में आर्ट्स एवं कॉमर्स में एडमिशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. साइंस में 150 सीट रिक्त है. इंटर के विद्यार्थियों का इंडक्शन मीट जुलाई के पहले सप्ताह में होने वाला है. वहीं जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में इंटर में एडमिशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जुलाई के पहले सप्ताह में ही इंडक्शन मीट रखा गया है. गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में आर्ट्स में 40, कॉमर्स में 75, सीट रिक्त है. एडमिशन प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि 3 जुलाई है. वहीं इंडक्शन मीट 10 जुलाई को होना है. को-ऑपरेटिव कॉलेज में साइंस में 47, कॉमर्स में 70 एवं आर्ट्स में 38 सीटें रिक्त है. जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में आर्टस में 251, कॉमर्स में 240 एवं साइंस में 200 विद्यार्थियों का एडमिशन हो चुका है. वहीं आर्ट्स में 274 , कॉमर्स में 143 एवं साइंस में 115 विद्यार्थी आवेदन सूची में शामिल हैं. कॉलेज में इंडक्शन मीट 11 जुलाई को होना है. ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन में इंडक्शन मीट 8 जुलाई को होना है. इसके पहले 6 जुलाई तक एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. शुक्रवार को तीसरी लिस्ट जारी की गयी है. आर्ट्स में 64, कॉमर्स में 75 एवं साइंस में 60 सीट रिक्त है. टिनप्लेट महिला इंटर कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया 20 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. जो जुलाई के अंत तक जारी रहेगी. आर्ट्स, साइंस एवं कॉमर्स के लिए 128 सीटें है. आर्ट्स में 105 सीट पर एडमिशन पूरी हो चुकी है. जबकि साइंस में 40 और कॉमर्स में अभी तक 30 ही एडमिशन हुआ है. कॉलेज प्रबंधन के अनुसार बोर्ड की पूरक परीक्षा के परिणाम निकलने तक एडमिशन प्रक्रिया जारी रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है