14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएस यूनिवर्सिटी के 12 विद्यार्थियों का 3.5 लाख के पैकेज पर हुआ सेलेक्शन

एनएस यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. जिसमें 12 विद्यार्थियों का चयन किया गया.

टीसीएस, डेलॉयट, रिग्रो टेक इंडिया समेत कई कंपनियां हुई शामिल

जमशेदपुर :

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. इसमें आईटी क्षेत्र की बहुप्रतिष्ठित कंपनी टीसीएस, डेलॉयट, रिग्रो टेक इंडिया, पिक इंफोकॉम शामिल हुई. इन कंपनियों ने छात्र-छात्राओं का एसोसिएट सॉफ्टवेयर टेस्ट इंजीनियर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, एसोसिएट एनालिस्ट के पद पर चयन किया. कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बीसीए व एमसीए अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राएं शामिल हुईं. 12 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया. चयनित सभी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण अवधि के दौरान औसतन 3.5 लाख का वार्षिक वेतनमान मिलेगा. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इनकी दक्षता एवं कार्य दायित्व के अनुसार वेतन वृद्धि की जायेगी.

कुलाधिपति मदन मोहन सिंह ने कहा कि यूनिवर्सिटी में इस प्रकार का माहौल तैयार किया गया है कि विद्यार्थी के अंतिम सेमेस्टर में जाने से पहले उनके हाथ में ऑफर लेटर हो. इसके लिए विद्यार्थियों को खास तौर पर तैयार किया जा रहा है. किताबी ज्ञान के साथ ही इंडस्ट्री से जुड़ी भी समय-समय पर कई ट्रेनिंग करवायी जा रही है. सॉफ्ट स्किल से जुड़ी जानकारी भी दी जा रही है. छात्र-छात्राओं की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने उन्हें बधाई दी है. कहा कि अपने विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने में विश्वविद्यालय प्रशासन और संकाय सदस्यों का योगदान सराहनीय है. विद्यार्थियों के प्रदर्शन को लेकर आईटी विभाग के अधिष्ठाता प्रो (डॉ) रंजन कुमार मिश्रा ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया.

इन विद्यार्थियों का हुआ चयनइस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बीसीए और एमसीए विभाग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इनमें अंतिम रूप से चयनित विद्यार्थियों में सृष्टि आर्या, मुस्कान, ओवैस रजा, आरिफ अंसारी, अकांक्षा कुमारी, दिपेश साव, प्रोतिमा कुंभकार, निशांत बोरकर, अश्विनी कुमार, ज्योति एवं जावेद शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें