सुपौल. युवा कांग्रेस के बैनर तले जिला कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को सदर अंचल सहित जिले भर की सभी अंचलों में राजस्व कर्मचारी व राजस्व पदाधिकारी की मनमानी के विरोध में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया गया. श्री झा ने कहा कि सर्वे, दाखिल-खारिज, ऑनलाइन परिमार्जन सहित जमीन संबंधी अन्य कार्य को लेकर लोगों का शोषण किया जा रहा है. बगैर रिश्वत लिए हुए किसी व्यक्ति का काम नहीं होता है. इससे बड़ा भ्रष्टाचारी क्या हो सकता है. खासकर सुपौल अंचल के नगर परिषद के कर्मचारी और राजस्व पदाधिकारी की मिलीभगत से पूरे नगर परिषद क्षेत्र को परेशान कर रखा है. सभी कर्मचारियों के द्वारा हर पंचायत में लोगों को परेशान किया जा रहा है. बगैर रिश्वत का किसी का कार्य नहीं होता है. कहा कि जल्द से जल्द सभी अंचल के राजस्व कर्मचारी का एक अंचल से दूसरे अंचल जल्द से तबादला किया जाए. कहा कि अगर मांगों पर राज्य सरकार और जिला पदाधिकारी विचार नहीं करेंगे तो अब आगे जोरदार प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर बड़ी संख्या में पीड़ित लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है