सीतामढ़ी. जिले में दो दिन लगातार झमाझम बारिश होने के बाद पिछले तीन दिन से लगातार बारिश रुकी हुई है. हालांकि, बादलों की आवाजाही लगातार जारी है, जिसके चलते कभी धूप खिलती है, तो लोगों को उमस के चलते परेशानी महसूस हो रही है और कभी धूप बादलों से ढ़ंकती है, तो लोग उमस से राहत महसूस कर रहे हैं. बारिश रुकने के बाद किसान भी सशंकित है कि कहीं मॉनसून धोखा न दे जाये. हालांकि, जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद ने बताया कि भारत मौसम विभाग द्वारा जिले के लिए जारी एडवाइजरी के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. तापमान का जो अनुमान जताया गया है, उसके आधार पर भी लगातार बारिश की संभावना दिख रही है. उन्होंने उमस का कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में काफी कम अंतर को बताया. बताया कि शुक्रवार की ही बात करें तो अधिकतम 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. वहीं, शनिवार को अधिकतम 33 व न्यूनतम 26, रविवार को अधिकतम 31 व न्यूनतम 26 व आगामी सोमवार को अधिकतम 31 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सिय रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. इस तरह आगामी दिनों में लगातार बारिश होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है