16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयब अंसारी हत्याकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार

तैयब अंसारी हत्याकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार

गढ़वा पुलिस ने महुलिया गांव निवासी तैयब अंसारी हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त 7.65 एमएम का एक देशी पिस्तौल, एक मोबाइल फोन, एक बाइक एवं स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की है. गिरफ्तार लोगों में मुख्य आरोपी गढ़वा थाना क्षेत्र के बरही गांव निवासी रमाकांत तिवारी का पुत्र रवि तिवारी, उसका भाई पिंकू तिवारी उर्फ अभिषेक तिवारी एवं चितरंजन तिवारी का पुत्र रुपेश तिवारी उर्फ बिट्टू शामिल हैं. इसकी जानकारी शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने एक प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि 24 जून की शाम करीब 6:00 बजे गढ़वा थाना अंतर्गत पचपड़वा बाजार में महुलिया गांव निवासी तैय्यब अंसारी को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद इस घटना में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें रवि तिवारी, पिंकू तिवारी, रामानंद यादव, सौरभ तिवारी एवं सौरभ सिंह शामिल थे. उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड के उदभेदन के लिए उनके द्वारा गढ़वा एसडीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था. इसके बाद हत्या में शामिल प्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गढ़वा व पलामू जिला सहित छत्तीसगढ़ में भी विभिन्न स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही था. इसी क्रम में रंका अनुमंडल के गोदरमाना पिकेट के पास गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग लगाकर इन लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था. इसी दौरान 27 जून को 2:30 बजे एक बाइक (जेएच14एच-78 75) से इस हत्याकांड के दो आरोपी रवि कुमार तिवारी एवं अभिषेक उर्फ पिंकू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया गया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों छत्तीसगढ़ भाग रहे थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार गढ़वा थाना क्षेत्र के बगही गांव से बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि अभियुक्त रवि तिवारी के कहने पर उन्हीं के गांव के रुपेश तिवारी ने यह हथियार छिपाकर रखा था. साथ ही हत्या में प्रयुक्त स्कॉर्पियो (जेएच03एएल-8266) वाहन को पलामू से बरामद कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन लोगों ने घटना में अपनी संलिप्तिता स्वीकार कर ली है.

बाइक हटाने को लेकर हुए विवाद में हुई थी हत्या : पूछताछ के दौरान बताया गया कि सड़क पर बाइक हटाने को लेकर हुए विवाद व फिर मारपीट के कारण यह घटना घटी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में पिस्तौल छुपाने में सहयोग करने के मामले में संलिप्त रुपेश तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

छापामारी दल के लोग : छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा पुलिस उपाधीक्षक यशोधरा, रंका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह, पुलिस निरीक्षक सह गढ़वा थाना प्रभारी बृज कुमार, मझिआंव पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी, पुलिस निरीक्षक रंका प्रवीण कुमार व पुलिस अवर निरीक्षक सुभाष कुमार पासवान सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें