20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खड़े टेलर में पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, आग लगने से दोनों जले

सीवान-छपरा मुख्यमार्ग एनएच-531 पर दरौंदा थाना क्षेत्र के धनौती में दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर के बाद आग लग गयी. हादसे में किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन दोनों ट्रकों का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा जल गया.

दरौंदा. सीवान-छपरा मुख्यमार्ग एनएच-531 पर दरौंदा थाना क्षेत्र के धनौती में दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर के बाद आग लग गयी. हादसे में किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन दोनों ट्रकों का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा जल गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीवान छपरा मुख्य मार्ग के एनएच-531 पर पिछले पांच दिनों से एक खराब ट्रक सड़क किनारे खड़ा था. जिसमें गुरुवार की रात छपरा से आ रही एक ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में तुरंत आग लग गई. ट्रक चालक और खलासी दोनों समय रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली. इसके बाद ट्रक बीच सड़क पर धू-धू कर जलने लगा. हादसे में दूसरे ट्रक का कुछ हिस्सा भी जलकर क्षतिग्रस्त हो गया. आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग बुझा दिया. लेकिन पुनः आग पकड़ लिया जो शुक्रवार की सुबह तक जलता रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क किनारे खराब ट्रक को खड़ा किया गया था. जिसकी वजह से यह दुर्घटना घटी है. इस मामले में जांच की जा रही है. सड़क किनारे खड़े वाहन से हादसे की आशंका स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से खराब ट्रकों को सड़क किनारे खड़ा करना एक गंभीर समस्या बनी हुई है. दूसरी तरफ एनएचएआइ पर भी लोग सवाल कर रहें हैं. अगर एनएचएआइ के तरफ से खड़ी वाहन के चारों तरफ पट्टी लगा दी गई रहती तो दुर्घटना नहीं होती. वाहन खड़ी रहने से हादसों की संभावना बढ़ जाती है. प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं और सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें