29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनें 28 जून, एक व तीन जुलाई को रहेंगी रजद्द

गोंडा-बुढ़वल तीसरी लाइन निर्माण व गोंडा कचहरी-मैजापुर-करनैलगंज स्टेशनों के प्री नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है.

छपरा. गोंडा-बुढ़वल तीसरी लाइन निर्माण व गोंडा कचहरी-मैजापुर-करनैलगंज स्टेशनों के प्री नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों का शिड्यूल भी बदला है. कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है. जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि छपरा से 28 जून, एक व तीन जुलाई को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. मथुरा जंक्शन से 28 जून एक व तीन जुलाई को चलने वाली 22532 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस, आनन्द विहार टर्मिनल से एक जुलाई को चलने वाली 04058 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी, मुजफ्फरपुर से दो जुलाई को चलने वाली 04057 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी, ग्वालियर से 30 जून को चलने वाली 04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी, बरौनी से एक जुलाई को चलने वाली 04138 बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी, पाटलिपुत्र से एक दो व तीन जुलाई को चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, छपरा कचहरी से 30 जून से चार जुलाई तक चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस, गोमती नगर से एक से पांच जुलाई को चलने वाली 15113 गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस, छपरा से एक जुलाई को चलने वाली 05323 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी, आनन्द विहार टर्मिनल से दो जुलाई को चलने वाली 05324 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. वहीं कई प्रमुख ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. चंडीगढ़ से 26, 30 जून व तीन जुलाई को चलने वाली 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अयोध्या धाम जं.-शाहगंज-जौनपुर-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रहेगा. डिब्रूगढ़ से एक जुलाई को चलने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जंक्शन जौनपुर-शाहगंज-अयोध्या धाम जंक्शन अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती एवं गोंडा स्टेशनों पर नहीं रहेगा. छपरा से 28 जून को चलने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मनकापुर-बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जं क्शन अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-रोजा के रास्ते चलायी जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोंडा, बुढ़वल एवं सीतापुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा. वहीं कई ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. कटिहार से तीन जुलाई 2024 को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 165 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी. गुवाहाटी से तीन जुलाई, 2024 को चलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस गुवाहाटी से 165 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी. यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर विशेष ट्रेनों का हो रहा परिचालन रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही भारी भीड़ को देखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 09041/09042 उधना-छपरा-वड़ोदरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन उधना से 30 जून व सात जुलाई दिन रविवार को तथा वड़ोदरा से दो एवं नौ जुलाई दिन मंगलवार को दो फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा. फलस्वरूप 09041 उधना-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 30 जून एवं 07 जुलाई दिन रविवार को उधना से 22.00 बजे प्रस्थान कर सायन से 22.37 बजे, भरूच से 23.12 बजे, दूसरे दिन वड़ोदरा से 00.40 बजे, गोधरा से 01.55 बजे, रतलाम सें 05.10 बजे, नागदा से 05.52 बजे, कोटा से 09.40 बजे, सवाई माधोपुर से 11.07 बजे, गंगापुर सिटी से 12.22 बजे, बयाना से 14.52 बजे, आगरा फोर्ट से 17.00 बजे, टुण्डला से 17.32 बजे, इटावा से 18.22 बजे, गोविन्दपुरी 21.02 बजे, तीसरे दिन प्रयागराज जं. से 01.40 बजे, बनारस से 03.55 बजे, गाजीपुर सिटी से 06.05 बजे तथा बलिया से 07.27 बजे छूटकर छपरा 09.00 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में, 09042 छपरा-वड़ोदरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 02 एवं 09 जुलाई, 2024 दिन मंगलवार को छपरा से 12.00 बजे प्रस्थान कर बलिया से 13.12 बजे, गाजीपुर सिटी से 14.32 बजे, बनारस से 16.52 बजे, प्रयागराज जं. 19.20 बजे, गोविन्दपुरी से 23.32 बजे, दूसरे दिन इटावा से 02.42 बजे, टुण्डला से 03.37 बजे, आगरा फोर्ट से 04.20 बजे, बयाना से 06.22 बजे, गंगापुर सिटी से 07.55 बजे, सवाई माधोपुर से 09.07 बजे, कोटा से 10.40 बजे, नागदा से 14.02 बजे, रतलाम से 14.55 बजे तथा गोधरा से 17.37 बजे छूटकर वड़ोदरा 19.00 बजे पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें