बक्सर. आगामी मानसून 2024 को देखते हुए नगर निकाय क्षेत्रों में जलजमाव पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर एक आवश्यक बैठक नगर परिषद के सभागार में शुक्रवार को किया गया. जिसमें मॉनसून के दौरान नगर में जल जमाव होने वाले स्थलों पर विशेष तौर से चर्चा की गई. बैठक नगर परिषद के चेयरमैन कमरून निशा फरीदी के नेतृत्व में किया गया. जिसमें आवश्यक करवाई के लिए नगर विकास द्वारा दिए गए पत्र के आलोक मे विशेष तौर पर नगर के जल जमाव वाले स्थलों पर चर्चा की गई. जिससे उसके निस्तारण को लेकर कार्य योजना बनाई जा सके. बैठक में चेयरमैन ने बताया कि नगर में जितने जलजमाव के जगह है उन्हें चिन्हित कर उसका प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है. उनको बोर्ड के प्रस्ताव के माध्यम से उन योजनाओं को नगर विकास विभाग को भेजा जाएगा. जिससे आगे का कार्य नगर विकास कर सके. जिससे जल जमाव की समस्या का त्वरित गति से निस्पादन किया जा सके. वहीं बैठक में सफाई व्यस्था पर भी चर्चा हुई. सफाई कर्मचारियों के भुगतान मे देरी के चलते हड़ताल पर जाने से नगर की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. मुख्य पार्षद ने कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया की शनिवार तक सभी सफाई कर्मियों का भुगतान सुनिश्चित करे अन्यथा एजेंसी पर कार्रवाई सुनिश्चित करे. सफाई मित्रों से अनुरोध किया कि आपका नगर है, आप फिर से इसकी सफाई व्यवस्था बहाल करे. मुख्य पार्षद ने सफाई कर्मियों को शनिवार तक भुगतान कराने का आश्वासन दिया है. बैठक में सिटी मैनेजर मृत्युंजय कुमार, इंद्र प्रताप सिंह, राजू राय के साथ ही बोर्ड के सदस्य शामिल रहे. बिहार में 12 जून ही मॉनसून आगमन का है दिन बिहार में 12 जून को ही मॉनसून के आगमन की निर्धारित तिथि माना जाता है. 16 दिन के बाद बक्सर नगर परिषद की नींद खुली है. यह तो संयोग ही है कि अभी तक जिले में मॉनसून सक्रिय नहीं हो पाया है. यदि समय से मॉनसून नगर में आ जाता तो शायद तस्वीर नगर की कुछ और ही होता. मॉनसून के निर्धारित सोलह दिन बीतने के बाद नगर परिषद ने मॉनसून पूर्व शुक्रवार को बैठक किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है