गोपालगंज. प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को शहर के आंबेडकर भवन में आयोजित होगा. कार्यक्रम स्थल पर सुबह 9:00 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया जायेगा. छात्रों को कार्यक्रम स्थल पर अपनी मार्कशीट की एक छायाप्रति लेकर आना होगा. काउंटर पर मार्कशीट की छायाप्रति देने पर उनका रजिस्ट्रेशन हाे जायेगा. अब तक जिन छात्रों ने वाट्सएप, इमेल के माध्यम से या प्रभात खबर के कार्यालय आकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हें भी कार्यक्रम स्थल पर मार्कशीट की एक छायाप्रति लेकर आना होगा. अब तक जितने छात्रों रजिस्ट्रेशन हो चुका है, उनका नाम प्रभात खबर के आज के अंक में प्रकाशित किया जा चुका है. जो छात्र- छात्राएं अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके हैं, वे कार्यक्रम स्थल पर सीधे पहुंच कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बता दें कि प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समाराेह में बिहार बोर्ड तथा सीबीएसइ बोर्ड से 10वीं या 12वीं के परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. वहीं दूसरी ओर मुर्गी दाना तथा पशु आहार के क्षेत्र में बेहतर प्रोडक्ट शिवगंगा पशु आहार बनाने वाली कंपनी हरिओम फीड्स के निदेशक दिलीप सिंह, सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का अलख जा रहे मांझा प्रखंड के विशंभरापुर में स्थित आरएम पब्लिक स्कूल के निदेशक इ विकास सिंह, वैदिक परंपरा के साथ शिक्षा को बढ़ावा दे रहे ओशेनिक माइंड स्कूल के प्राचार्य पीके मिश्रा, कंप्यूटर तकनीक के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही आइटी केयर तथा आइटी एकेडमी के निदेशक शाहिद इमाम, नर्सरी से उच्च कक्षाओं तक बेहतर शिक्षा देने वाले डॉ नंदी ग्रेस इंग्लिश स्कूल की प्राचार्य डॉ एलोरा नंदी, कौशल विकास केंद्र तथा नाइलिट सेंटर के रूप में बेहतर कार्य कर रहे आइटी पार्क के निदेशक परवेज आलम, सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त स्कूल श्री भारती एकेडमी के निदेशक विजय भूषण पांडेय, कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले एपीटी ग्रुप के राजेश शर्मा, शिक्षा के साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों से अपनी अलग पहचान बना रहे बीपीएस स्कूल के निदेशक विजय कुमार पटेल, डीएवी प्लस टू स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार, बीते कई वर्षों से शहर में बेहतर शैक्षणिक माहौल दे रहे बिहार विकास विद्यालय के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव, 10वीं, 12वीं के साथ इंजीनियरिंग तथा मेडिकल की तैयारी करा रहे सीबीएसइ पब्लिक स्कूल के निदेशक जितेंद्र कुमार, प्रारंभिक शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर रहे ज्ञान दर्शन शिशु मंदिर के निदेशक वीरेंद्र कुमार, प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार बेहतर रिजल्ट दे रहे जादोपुर के ज्ञान निधि कॉम्पिटिशन स्कूल की निदेशक सविता कुमारी, ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के लिए एक बेहतर माहौल दे रहे उचकागांव प्रखंड के भैरोपट्टी स्थित जेनेसिस पब्लिक स्कूल के निदेशक ऋषभ कुमार पांडेय, भोरे के श्लोका इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अनिमेश तिवारी, लेडीज व मेंस वियर के बेहतर शोरूम खेतान फैशन के प्रोप्राइटर अभिषेक खेतान आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है