12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दौड़ के बालक वर्ग में मुकेश व बालिका में अंजली को मिला प्रथम स्थान

अभाविप के स्थापना दिवस पर बखरी में सोलह सौ मीटर की मैराथन दौड़ के साथ खेलो बखरी प्रतियोगिता के तीसरे सीजन का उद्घाटन किया गया.

बखरी. अभाविप के स्थापना दिवस पर बखरी में सोलह सौ मीटर की मैराथन दौड़ के साथ खेलो बखरी प्रतियोगिता के तीसरे सीजन का उद्घाटन किया गया.इस दौरान दर्जनों की संख्या में धावकों ने शकरपुरा चौक से दौड़ लगाया. दौड़ प्रतियोगिता की शुरुआत संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर बखरी डीएसपी कुंदन कुमार, आरएसएस के जिला संचालक मनोरंजन वर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम कुमार, नगर अध्यक्ष अशोक प्रियदर्शी, कार्यक्रम संयोजक सौरभ कुमार, प्रिंस सिंह परमार आदि द्वारा की गयी. मौके पर युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए बखरी डीएसपी कुंदन कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थी परिषद ने समाज में सकारात्मक संदेश देने का कार्य किया है. खेल के माध्यम से बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं और उनकी खुद की छवि सकारात्मक होगी. साथ ही,वे भविष्य में जिन मुश्किल परिस्थितियों का सामना करेंगे, उनका सामना करने में सक्षम होंगे. खेल दूसरों के साथ मेलजोल बढ़ाते हुए उनके सहयोग कौशल में सुधार करेंगे. दौड़ लगाने से हमारे शरीर में स्वतः स्फूर्ति का एहसास होता है.इसलिए युवाओं को अपने दिनचर्या में खेल को शामिल करना चाहिए. अभाविप नगर मंत्री अनुभव आनंद,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मनीष कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् बखरी में इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित कर डिफेंस लाइन में बहाली की तैयारी कर रहे युवाओं को अपनी क्षमता परखने के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है. इस खेल महाकुंभ के तीसरे सीजन में खेल के विभिन्न विधाओं में छात्र अपना दमखम दिखायेंगे. आगमी दिनों में प्रत्येक दिन किसी न किसी प्रकार के खेल का आयोजन होना है. दौड़ प्रतियोगिता में छात्रों में प्रथम स्थान मुकेश कुमार, द्वितीय स्थान ब्रजमोहन कुमार, तृतीय स्थान पर चितरंजन कुमार रहे. जबकि छात्राओं में प्रथम स्थान अंजली कुमारी, द्वितीय स्थान अंकिता राज व तृतीय स्थान आराधना पोद्दार ने हासिल किया. मौके पर नगर सहमंत्री रविंद्र कुमार, विकास मेहता, कृष्ण पोद्दार, नयन कुमार, देवराज, अनुराग केसरी, दीपक, पुष्पम, नीरज, ललन, सोनू, रुदल, दीनदयाल सहित कई अभाविप कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें