जामताड़ा. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत डीडीसी निरंजन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर कौशल विकास जागरुकता रथ रवाना किया. उन्होंने सभी बेरोजगार युवक एवं युवती जो कि ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ाई छोड़ चुके हैं और जिनकी आयु 18-35 वर्ष है उनको इस कौशल रथ के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने को कहा. डीपीएम राहुल रंजन ने बताया कि सरकार की ओर से प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण के दौरान रहने, खाने सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है. मौके पर शशि राज लाल, जिला समन्वयक उदय शंकर शाही, जिला वित्त प्रबंधक हीरक दास, मोबिलाइजर उदय कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है