22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीय लोगों को हरहाल में नौकरी दे कंपनी, ग्रामीणों के मामले को नजरअंदाज कर रहा है प्रबंधन

उर्जानगर गेस्ट हाउस में इसीएल व हुर्रासी के पदाधिकारियों के साथ महागामा विधायक ने की बैठक

इसीएल एवं हुर्रासी कोल कंपनी में स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के मामले में पूरी तरह से नकारात्मक रवैये को लेकर पदाधिकारी के साथ बैठक की गयी. महागामा के ऊउर्जानगर राजमहल हाउस में विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने इसीएल के पदाधिकारियों के साथ बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में इसीएल के जीएम आइसी एएन नायक, हुर्रासी प्रोजेक्ट के जीएम ओम प्रकाश चौबे, प्रबंधन कार्मिक प्रणव झा मुख्य रूप से उपस्थित थे. विधायक श्रीमती पांडेय ने कहा कि इसीएल व एनटीपीसी लगातार महागामा विधानसभा क्षेत्र में जो युवा रोजगार चाहते हैं, उनसे जुड़े हैं. मगर लगातार उनकी अनदेखी की जा रही है. ऐसे काम जो सीएसआर के तहत स्वतः संज्ञान लेकर होना चाहिये, नहीं की जा रही है. बताया कि नवोदय स्कूल में पेयजल की समस्याएं आज भी बरकरार है. दो साल से इस समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. वहीं तेतरिया, बलिया, महागामा, मोहनपुर व आसपास के बागजोरी, दियाजोरी के लोगों के लिए भी व्यवस्था बेहतर नहीं की जा सकी है. इतना ही नहीं, नगर इसीएल कॉलोनी के सड़क की मरम्मत, नाली की सफाई का कार्य पूरा नहीं हो रहा है. वार्ता के माध्यम से समस्या के समाधान की कोशिश किये जाने के बावजूद ध्यान नहीं दिया गया है. बताया कि पिछली वार्ता अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष की गयी थी, जिसमें महागामा के राजदांड़ के अतिक्रमण के मामले पर ध्यान नहीं दिया गया. बताया कि राजदांड़ से करीब 44 मौजा के किसान प्रभावित हो रहे हैं. एचपीसीए के तहत जो वेजेज कर्मियों को दिये जाने की बात थी, उस पर भी काम नहीं किया जा रहा है. हुर्रासी में काम शुरू हुआ है. उसमें स्थानीय लोगों के साथ विधायक का बड़ा योगदान रहा. हुर्रासी में काम करने के लिए स्थानीय युवाओं के लिए कानून बनाया गया है. इसमें 70 प्रतिशत की भागीदारी तय की गयी थी. मगर फर्जी आधार कार्ड बनाकर बाहर के लोगों को रोजगार दिया जा रहा है. कहा कि हर हाल में स्थानीय लोगों को रोजगार मिले, इस बात को लेकर उनके द्वारा अब जोरदार अभियान चलाया जायेगा. इस क्रम में इसीएल के साथ भी मामले पर जोरदार चर्चा की गयी. मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. एक-एक कर ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा. इसीएल जीएम श्री नायक के साथ वार्ता की गयी. सीएसआर के तहत मिले आवेदन पर कार्य पूरा करने की बातों पर बल दिया. बताया कि उन्हें जो भी आवेदन मिला है, कार्य को लेकर स्टीमेट बनाकर अनुमोदन के लिए हेड क्वार्टर भेजा जायेगा. कहा कि रोजगार को लेकर विधायक की ओर से जो मामला लाया गया है, प्राइवेट कंपनियां में स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने पर भी बल दिया गया. साथ ही श्री नायक ने विधायक से मामले को लेकर समय की मांग की गयी. बताया कि पहले इस बात का आकलन किया जायेगा कि कंपनी में कितने लोग कार्यरत हैं. कितने बाहरी व कितने स्थानीय लोग काम कर रहे हैं. इसके बाद पूरी जानकारी से विधायक को अवगत कराया जायेगा. बताया कि उनकी कोशिश है कि स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध करायी जाये.

पारा शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से मिलकर सौंपा ज्ञापन :

महागामा ऊर्जानगर स्थित राजमहल हाउस के सभागार में विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने विभिन्न जिलों से आये सहायक अध्यापकों के शिष्ट मंडल ने मुलाकात कर उनकी मांगों को रखते हुए विधायक के साथ बैठक की. सहायक अध्यापक के संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने विधायक दीपिका पांडेय सिंह को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया कि चुनावी घोषणापत्र के अनुरूप वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन, 30 जून को मशाल जुलूस, 20 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास का अनिश्चितकालीन घेराव का कार्यक्रम रखा गया है. साथ ही विधानसभा चुनाव 2019 में हेमंत सोरेन द्वारा संविदा संवाद कार्यक्रम में वादा किया गया था कि सरकार बनने पर समान काम का समान वेतन के तहत पारा शिक्षकों को वेतनमान कर दिया जायेगा. इसके चार साल बाद भी कोई भी सकारात्मक पहल नहीं हुई है. सहायक अध्यापकों ने कहा कि आठ जुलाई को जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा जायेगा. कहा कि मांग पूरी न हुई तो 20 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास का अनिश्चितकालीन घेराव किया जायेगा. विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने आश्वासन दिया कि महागठबंधन की सरकार आपके साथ है. जल्द ही गंभीरता पूर्वक मुख्यमंत्री के समक्ष बातें रखी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें