16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में बच्चों के साथ कुछ गलत न हो, यह सुनिश्चित करें शिक्षक : डीएसइ

जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार पांडेय ने शिक्षा अधिकार अधिनियम से जुड़ी कई अहम जानकारी दी. कहा कि स्कूल में बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की गलत हरकत नहीं हो, इसके लिए शिक्षकों को लगातार बच्चों पर निगरानी रखें.

मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण पर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित

जमशेदपुर :

शुक्रवार को मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण पर एकदिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान बाल अधिकारों एवं उनके संरक्षण पर विस्तृत चर्चा की गयी. तकनीकी सत्र में मिरेकल फाउंडेशन के विष्णु दत्त पांडेय ने विस्तृत जानकारी दी. साथ ही सुनील प्रसाद ने जेजे एक्ट, पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह निषेध अधिनियम, मिशन वात्सल्य पर सभी को विस्तार पूर्वक जानकारी दी. जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार पांडेय ने शिक्षा अधिकार अधिनियम से जुड़ी कई अहम जानकारी दी. इस दौरान बच्चे के साथ किसी भी प्रकार की मारपीट करने पर स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करने के साथ ही किस प्रकार पारदर्शी तरीके से स्कूलों में एडमिशन लिया जाये, इसे भी सुनिश्चित करने की बात कही. उन्होंने स्कूल में बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की गलत हरकत नहीं हो, इसके लिए शिक्षकों को लगातार बच्चों पर निगरानी रखने के साथ ही एक बेहतर माहौल देने व बच्चों को जागरूक करने की बात कही. इस कार्यशाला में प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपलों से भी विचार-विमर्श किया गया. कार्यक्रम के दौरान सभी से बाल अधिकारों के प्रति संवेदनशील रहने और कहीं भी बाल अधिकारों के उल्लंघन का मामला आता है तो उसे तुरंत प्रकाश लाने का आह्वान किया. चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 एवं हेल्पलाइन नंबर 112 के बारे में भी जानकारी दी गयी.

इस कार्यशाला में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ ही कोल्हान प्रमंडल की संयुक्त शिक्षा निदेशक ने भी हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें