प्रतिनिधि, बरहट. जमुई रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर की हालत इतनी बदतर हो गयी है कि यहां आरक्षण टिकट काउंटर कभी समय पर नहीं खुलता. अगर किसी तरह काउंटर खुल भी जाये तो ये दलालों का अड्डा बन जाता है. नतीजतन जमुई रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट कभी नहीं मिलता. काउंटर खुलने से पहले घंटों लोगों की लाइन लगी रहती है. लोग इस उम्मीद में लाइन में लगे रहते हैं कि उन्हें टिकट मिल जायेगा, लेकिन उनका यह सपना धरा का धरा ही रह जाता है. जबकि वहां मौजूद दलालों को ऑफ काउंटर दे दिया जाता है, जिससे दलाल रोजाना हजारों का मुनाफा कमाते हैं. पिछले कुछ दिनों से जमुई स्टेशन पर बने दोनों आरक्षण टिकट काउंटर पर बुकिंग क्लर्क का मनमानी देखने को मिल रहा है. विभाग के द्वारा निर्धारित समय से आरक्षण टिकट काउंटर नहीं खुलने से यात्रियों को टिकट कटाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर मलयपुर निवासी अजय कुमार सिंह ने पूर्व मध्य रेल से इसकी लिखित शिकायत की है. विभाग से की गयी शिकायत में अजय सिंह ने बताया कि पुणे से दानापुर तक चलने वाली ट्रेन संख्या 12149 में ओपनिंग टिकट बनाने के लिए शुक्रवार की सुबह 6 बजे स्टेशन गये थे. लाइन में घंटों लगे रहने के बाद 8:10 तक रिजर्वेशन काउंटर पर कोई भी आरक्षण बुकिंग क्लर्क नहीं आया. टिकट कटाने का समय निकलते देख वहीं बगल में बगल सामान्य टिकट बना रहे एक कर्मी से इसके बारे में जब जानना चाहा तो उन्होंने कुछ नहीं बताया और बड़े साहब से बातचीत करने की सलाह देने लगा. ऐसे में टिकट बनाने का समय खत्म हो गया, जिस कारण हम टिकट लेने से हम वंचित रह गये. पश्चात उन्होंने विभाग से शिकायत कर लापरवाह कर्मियों पर नया उचित कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में वाणिज्य निरीक्षक (किउल) अरुण कुमार ने बताया कि आरक्षण टिकट बुकिंग काउंटर के समय से नहीं खुलने की शिकायत मिली है. इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है