15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडल व प्रशस्ति पत्र पाते ही खिला पसीने से तर – बतर छात्रों का चेहरा

रीजनल सेकेंडरी स्कूल के सुधीर मेमोरियल हॉल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उमस भरी गर्मी, तेज धूप से लोगों का हाल बेहाल था.

मधुबनी़ बात जब सम्मान पाने की हो तो छात्र और अभिभावक, शिक्षक हर परेशानी को भूल जाते हैं. शुक्रवार को भी ऐसा ही हुआ. रीजनल सेकेंडरी स्कूल के सुधीर मेमोरियल हॉल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उमस भरी गर्मी, तेज धूप से लोगों का हाल बेहाल था. पर जिले भर से आये करीब पांच सौ छात्र व अभिभावक पूरे अनुशासित रुप से घंटों हॉल में बैठे रहे और डीएम, आयुक्त सहित अन्य अतिथियों से सम्मान पाकर गौरवान्वित हुए. हालात ऐसे थे कि हॉल में पंखा, कूलर भी कोई राहत नहीं दे रहा था. लोग पसीने से तर बतर हो रहे थे. पर इसके बाद भी 9 बजे से 2 बजे दोपहर तक शांति से बैठे रहे और अपने नाम पुकारे जाने पर मंच पर पहुंच कर मेडल पहने, प्रशस्ति पत्र लिया. इस सम्मान के पाते ही छात्रों के चेहरे की मुस्कान और चमक देखते ही बन रहा था. इन छात्रों के साथ ही उनके माता पिता व अभिभावक भी गौरवान्वित हो रहे थे. आज छात्रों को उनके सफलता की पहली ही सीढ़ी पर बेहतर अंक से उतीर्ण होने पर सम्मानित होना निश्चय ही गौरव की बात है.

पर्यावरण संरक्षण का संदेश

कार्यक्रम के दौरान छात्रों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया. साथ ही हर एक छात्रों को पौधा रोपने के लिये प्रेरित भी किया गया. इसके तहत कार्यक्रम में आये हर एक छात्र, अधिकारी, अभिभावकों व प्रायोजकों को प्रभात खबर के द्वारा एक एक फलदार पेड़ भी दिया गया. इस पहल की हर लोगों ने सराहना की. उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि प्रभात खबर ने एक साथ कई सकारात्मक संदेश समाज को दिया है. आज जिस प्रकार से छात्रों को उनके सफलता पर पहली बार सम्मानित किया गया, उन्हें इस मौके पर पेड रोपने के लिये भी प्रेरित किया गया. छात्रों को आंवला, अमरुद, बेल, कटहल सहित अन्य फलदार पेड दिया गया.

छात्र के अनुपस्थिति में मां ने लिया मेडल व प्रशस्ति पत्र

काफी संख्या में यहां के प्रतिभावान छात्र अन्य प्रदेश में शिक्षा हासिल कर रहे हैं. ऐसे में अनुपस्थित छात्रों के माता पिता व अन्य अभिभावकों ने सम्मान हासिल किया. रीजनल सेकेंडरी स्कूल के टॉप थ्री छात्र प्रणव भास्कर के अनुपस्थिति में उनकी माता डाॅ मिनाक्षी ने जिलाधिकारी से मेडल, प्रमाणपत्र व पौधा ग्रहण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें