हसनपुर : प्रखंड की दूधपुरा पंचायत के अनंत जीविका महिला संकुल कार्यालय में मुखिया कैलाश महतो की अध्यक्षता में टीबी अलर्ट इंडिया के तहत पंचायत स्तर के हितधारक को टीबीमुक्त पंचायत बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. इसमें टीबी कैसे फैलता है. टीबी की बीमारी से कैसे बचा जा सकता है. रोग की पहचान के तरीके और इसकी रोकथाम के बारे में बताया गया. हितधारक अपने पोषक क्षेत्र के समुदाय को जागरूक करने और टीबी अलर्ट इंडिया के सहयोग से एक्सरे कैंप लगाने की जानकारी दी गयी. पिरामल के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार ने बताया कि 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पर मां और बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उचित समय में गर्भधारण व बच्चों में अंतराल रखने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम होगा. इसके लिए विकसित भारत की नयी पहचान परिवार नियोजन हर दंपति किसान के नारे के साथ जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का भी आयोजन करने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 27 जून से 10 जुलाई तक रुटचार्ट के अनुसार पंचायत में प्रचार-प्रसार के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. दस जुलाई को सामुदायिक उत्प्रेरण पखवाड़ा व 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन भी किया होगा. मौके पर टीबी अलर्ट इंडिया के प्रतिनिधि राजीव कुमार, अनिल कुमार सिंह, रामबालक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है