30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर तालमेल से प्रशासन-पुलिस सूचना तंत्र को करें सक्रिय

डीसी व एसपी ने की विधि–व्यवस्था संधारण की बैठक, पदाधिकारियों को दिया निर्देश, नियमित रूप से थाना दिवस-जनता दरबार का आयोजन करें थाना प्रभारी, सीओ व एसडीओ सप्ताह में तीन दिन अपने न्यायालयों में करें मामलों पर सुनवाई

बोकारो. समाहरणालय सभागार में डीसी विजया जाधव व एसपी पूज्य प्रकाश ने शुक्रवार को विधि–व्यवस्था संधारण को लेकर जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने विधि-व्यवस्था की बेहतरी के लिए पदाधिकारियों को समन्वय बनाकर काम करने की जरूरत पर बल देने के साथ सिविल प्रशासन व पुलिस को बेहतर तालमेल से सूचना तंत्र सक्रिय करने को कहा. इसके साथ ही क्षेत्र में अमन-चैन के लिए लगातार गस्ती पर बल दिया.

दूसरे-चौथे मंगलवार को थाना दिवस

बैठक के दौरान आमजनों की प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई व सभी थानों में प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे मंगलवार को थाना दिवस के आयोजन का निर्देश दिया. इसमें संबंधित सीओ भी शामिल होंगे. बीडीओ व सीओ को भी जनता दरबार आयोजित कर आम जनों की शिकायतों का निपटारा करने का निर्देश दिया. इसके अलावे महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन, नीलाम पत्रवाद मामलों की सुनवाई कर वारंट जारी करने, शहरी क्षेत्र में सीओ को अतिक्रमण हटाने व जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पीसीआर वैन की गश्ती, महिला पुलिस टीम द्वारा निरीक्षण का निर्देश दिया गया.

लंबित मामलों की सुनवाई करने का निर्देश

डीसी श्रीमती जाधव ने सीओ व एसडीओ को अपने न्यायालयों में लंबित मामलों की सुनवाई करने का निर्देश दिया. प्रत्येक सप्ताह के सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को न्यायालय में बैठने, मामलों की सुनवाई कर निष्पादन व उसका प्रतिवेदन जिला को समर्पित करने का निर्देश दिया. धारा 107 व 110 दंड प्रक्रिया संहिता के मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट मंतव्य व अनुशंसा करने का निर्देश दिया. जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने को लेकर अभियान चलाकर छापेमारी व कार्रवाई करने को कहा. बैठक में सीसीए से संबंधित मामलों पर प्रस्ताव भेजने, मंडल कारा की सुरक्षा–आधारभूत संरचना, आर्म्स लाइसेंस के रिस्टोरेशन, पोक्सो एक्ट के मामलों में कार्रवाई व पीड़ित को मुआवजा भुगतान, अवैध खनन–परिवहन पर कार्रवाई की बात कही.

टीम भावना से काम करने पर बल

एसपी पूज्य प्रकाश ने पदाधिकारियों को विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर जरूरी दिशा–निर्देश दिया. सभी को टीम भावना से काम करने को कहा. क्षेत्र की किसी भी समस्या को लेकर वरीय पदाधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त करने को कहा.

ये थे उपस्थित :

मौके पर डीडीसी संदीप कुमार, डीपीएलआर मेनका, एसी मुमताज अंसारी, एसडीओ चास ओम प्रकाश गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन समेत सभी बीडीओ, सीओ, एसडीओ व एसडीपीओ, ट्रैफिक डीएसपी व जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें