कटोरिया.कटोरिया प्रखंड अंतर्गत बसमत्ता पंचायत के बसमत्ता गांव के मैदान पर शुक्रवार को बसमत्ता प्रीमियर लीग सीजन-टू का फाइनल मैच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में आरिफ एलेवन बसमत्ता टीम को पांच विकेट से पराजित कर डहुआ की टीम ने चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. मैदान पर मौजूद अतिथियों के हाथों विजेता टीम को पांच हजार रूपये नकद व चैंपियन ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को तीन हजार रुपये नकद व रनर ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. फाइनल मैच में डहुआ टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरिफ एलेवन बसमत्ता की टीम निर्धारित 12 ओवर में 82 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी. जवाबी पारी में डहुवा टीम ने 9 ओवर में ही पांच विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर मैच जीतते हुए चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 16 गेंद में 55 रन बनाने वाले राजा को दिया गया. जबकि मैन ऑफ द सिरीज का खिताब विजेता डहुवा टीम के सफात को दिया गया. पुरस्कार वितरण के दौरान मैदान पर मुख्य अतिथि सह मुखिया प्रत्याशी सह समाजसेवी वीरेंद्र यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मकसूद अंसारी, समाजसेवी आलमगीर अंसारी, आयोजन कमिटी के सदस्य मो आरिफ, अबू तालिब, इब्राहिम, जाहिद गुलजार, वारिश आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है