बांका जिला के चांदन थाना क्षेत्र स्थित असोड्डा गांव में एक महिला पर उसकी सौतन और परिवार के अन्य लोगों ने खौलता तेल डाल दिया था. 21 जून को हुई घटना के बाद घायल महिला को मायागंज स्थित जेएलएनमएसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक दिन पूर्व ही दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर महिला का फर्द बयान दर्ज किया गया. अस्पताल में भर्ती महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. महिला का प्रेमी उसकी देखरेख कर रहा है. इधर चिकित्सकों का कहना है कि घायल महिला 50 प्रतिशत से ज्यादा जल चुकी है. उसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है. अस्पताल में घायल महिला रूबी खातून (23) के साथ मौजूद उसके प्रेमी मो मेहताब अंसारी ने बताया कि वह बांका जिला के चांदन थाना क्षेत्र स्थित असोड्डा गांव का रहनेवाला है. वह दिल्ली में मीट के पैकेजिंग कंपनी में काम करता था, जहां रूबी भी उसके साथ काम करती थी. काम के दौरान ही दोनों के बीच प्रेम हो गया. पर वे दोनों ही पहले से शादीशुदा थे. इसी बीच कुछ दिन पूर्व ही दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. इसके बाद वह रूबी को लेकर अपने गांव लेकर आ गया. दो-तीन दिनों तक घर पर सबकुछ ठीक था. विगत शुक्रवार यानी 21 जून को उसकी पहली पत्नी लाडली खातून, भाभी रुकसाना खातून और भाभी मोफिदा खातून ने रूबी के साथ पहले मारपीट की और फिर खौलता हुआ तेल उसपर डाल दिया. जिसमें वह बुरी तरह जल गयी. महिला का पति अपने पिता के कैंसर के इलाज को लेकर कहीं और रहता था दंडाधिकारी की मौजूदगी में घायल महिला द्वारा दिये गये बयान में कहा गया है कि उसका मायका पश्चिम बंगाल के मालदा में है. पास के ही गांव के रहने वाले एक व्यक्ति से कुछ साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसे एक बच्चा भी है. शादी के बाद वे लोग दिल्ली में रहते थे. पर इसी बीच उसके ससुर को कैंसर हो गया. उसके इलाज को लेकर उनका पति अपने गांव में ही रहने लगा. इस दौरान उसके पति ने उसे डेढ़ लाख रुपये दिया और उसे कुछ काम ढूंढ कर घर गृहस्थी चलाने को कहा. इसके बाद उसकी नौकरी हरियाणा के मेवात स्थित एक मीट पैकेजिंग कंपनी में लग गयी थी. वहां उसकी मुलाकात मो मेहताब से हुई थी. महिला ने बताया था कि उसकी एक छोटी बेटी है जोकि अपने ननिहाल में रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है