13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 40 फीसदी शिक्षकों ने दर्ज की ऑनलाइन उपस्थिति

प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का इ-शिक्षा कोष पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के सिलसिला में लगातार बढ़ोतरी हो रही है

दरभंगा. प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का इ-शिक्षा कोष पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के सिलसिला में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को जारी आंकड़ा के अनुसार जिले के करीब 40 फीसद से अधिक शिक्षकों ने उपस्थिति नए सिस्टम से दर्ज की. जिले के 26554 शिक्षकों में 10751 को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में कामयाबी मिली. उन्होंने इन स्कूल का उपयोग करते हुए उपस्थिति बनायी. वहीं विभिन्न प्रखंडों के 1336 शिक्षकों ने विभिन्न प्रशिक्षण में शामिल होने के कारण मार्क ऑन ड्यूटी का उपयोग किया. जबकि अभी भी जिले के 14477 शिक्षकों ने नए सिस्टम से अपनी हाजिरी नहीं बनायी है. विद्यालय की बात करें तो जिले 2668 विद्यालयों में से 1986 के शिक्षकों ने इ-शिक्षा कोष पर अपनी उपस्थिति दर्ज करने में कामयाब हो सके. जबकि अभी भी 682 ऐसे विद्यालय हैं, जहां से कोई भी शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति नहीं बना सके हैं. इसमें से बहादुरपुर के 169 में 21, अलीनगर के 98 में 39, बहेड़ी के 207 में 31, बेनीपुर के 181 में 42, बिरौल के 189 में 48, शहरी क्षेत्र के 105 में 24, ग्रामीण के 193 में 63, गौड़ाबौराम के 100 में 30, घनश्यामपुर के 112 में 24, हनुमाननगर के 110 में 28, हायाघाट के 110 में 34, जाले के 192 में 71, केवटी के 179 में 60, किरतपुर के 68 में 12, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के 87 में 14, कुशेश्वरस्थान के 121 में 24, मनीगाछी के 171 में 41, सिंहवाड़ा के 169 में 52 व ताराडीह प्रखंड में 107 में 24 विद्यालयों से एक भी शिक्षक शुक्रवार को उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज नहीं कर सके. बताते चलें कि विभाग की अभी पहली प्राथमिकता प्रत्येक स्कूल से किसी न किसी शिक्षक की उपस्थिति नए सिस्टम से दर्ज करानी है. ट्रायल स्तर पर चल रही उपस्थिति दर्ज करने को लेकर हाल ही में विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि इस आधार पर वेतन भुगतान किया जाएगा. बावजूद किसी न किसी कारण से 682 विद्यालयों के कोई शिक्षक अपनी उपस्थिति नए सिस्टम से दर्ज नहीं कर पाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें