20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जापानी नागरिक से महिला प्रोफेसर ने की बातचीत, नालंदा, राजगीर व लद्दाख घूमने की जतायी इच्छा

जापानी नागरिक से महिला प्रोफेसर ने की बातचीत, नालंदा, राजगीर व लद्दाख घूमने की जतायी इच्छा

मुजफ्फरपुर काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र अघोरिया बाजार चौक पर घूमते हुए मिले जापानी नागरिक तोमोहीको यामामोटो (55) से सिकंदरपुर की रहने वाली एक महिला प्रोफेसर ने लंबी बातचीत की है. महिला प्रोफेसर जापानी भाषा की जानकार है, उनके परिवार के सदस्य जापान से जुड़े हुए है. महिला प्रोफेसर ने जब जापानी नागरिक से पूछताछ की तो वह नालंदा, राजगीर, लद्दाख और नेपाल घूमने की इच्छा जाहिर की है. फिलहाल पिछले चार- पांच दिन से वह काफी परेशान चल रहा था. महिला प्रोफेसर से बातचीत के बाद जापानी नागरिक बहुल रिलैक्स फील कर रहा है. वह अगले दो- तीन दिन उनके ही घर पर रहेगा . काजीमोहम्मदपुर थानेदार मनोज कुमार साह ने बताया कि जापानी भाषा की जानकार एक महिला प्रोफेसर के यहां जापानी नागरिक को रखा गया है. उसने अकेले की इंडिया टूरिस्ट वीजा पर घूमने आने की बात कही है. उसके पास अभी तीन चार माह का वीजा और बचा हुआ है. वह लद्दाख, राजगीर और नालांदा के साथ- साथ नेपाल घूमने की भी इच्छा जाहिर की है. फिलहाल व रिलैक्स फील कर रहा है. अगले दो – तीन दिन बाद वह चला जाएगा. जानकारी हो कि, जपानी नागरिक तोमोहीको यामामोटो टूरिस्ट वीजा पर इंडिया घूमने आया है. वह वेस्ट दिल्ली में रोबिन डोगरा नामक व्यक्ति से स्पोर्ट बाइक लेकर इंडिया घूमने निकला. वह चार दिन पहले जख्मी हालत में बैरिया गोलंबर के पास मिला था. उसको पुलिस ने इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा. जहां उसके गाल पर जख्म होने के बाद स्टीच किया गया था. प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद वह पुलिस को बिना कुछ बताये ही गायब हो गया था. इस बीच बुधवार की देर शाम ब्रह्मपुरा के जिला परिषद मार्केट के समीप लावारिस हालत में उसका बैग मिला था. उसमें एक लाख तीन हजार इंडियन रुपये, कपड़े, जपानी नागरिक के कागजात, लैपटॉप आदि मिला था. वहीं, उसी रात काजीमोहम्मदपुर पुलिस को अघोरिया बाजार इलाके में जापानी नागरिक घूमते हुए मिला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें