समस्तीपुर : कुलियों को अब पुरानी मजदूरी पर काम नहीं करना पड़ेगा. रेलवे ने कुलियों की सुविधा बढ़ाने के बाद मेहनताना में वृद्धि करने के आदेश दिये हैं. बढ़ती महंगाई को देखते हुए कुलियों के सामान ढोने की दर में इजाफा करने की पुरानी मांग थी. समस्तीपुर रेल मंडल में 11 जून से नयी दरें प्रभावित हुई है. समस्तीपुर जंक्शन के वाणिज्य विभाग के अनुसार कुलियों के सामान ढोने की दरें कई साल बाद बढ़ाई गई हैं. वाणिज्य कार्यालय के अनुसार 40 किलो तक वजन होने पर रेल यात्री को 40 की बजाय 50 रुपये देने होंगे. वहीं, व्हील चेयर पर बुजुर्ग-बीमार व्यक्ति को लाने के लिए 60 रुपये की जगह 80 रुपये का भुगतान करना होगा. ट्रॉली की मदद से 200 किलो ग्राम तक सामान ले जाने पर 70 की जगह यात्री को 80 रुपये भुगतान करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है