– इस बार के बरसात में बटलर रोड में पंपिंग सेट लगा होगी पानी की निकासी – वार्ड नंबर 07, 08, 9 व 10 का नगर आयुक्त ने निरीक्षण कर बरसात की तैयारी को देखा, नाले की उड़ाही को लेकर दिये निर्देश मुजफ्फरपुर. बटलर रोड व लीची बगान रेलवे कॉलोनी सहित आसपास के मोहल्ले में जो बारिश का पानी जमा होता है. इसकी निकासी के लिए एक नया नाला बनेगा. शुक्रवार को नगर आयुक्त नवीन कुमार वार्ड नंबर 07,08, 09 व 10 का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें बटलर रोड रेलवे कॉलोनी सहित आसपास में होने वाले जलजमाव की समस्या से स्थानीय वार्ड पार्षद अभिमन्यु चौहान ने अवगत कराया. इसके बाद नगर आयुक्त ने इंजीनियरों को एक नया नाला निर्माण के लिए एस्टीमेट बनाने का आदेश दिया है. नगर आयुक्त ने बताया कि इस बार पंपिंग सेट लगा पानी की निकासी करायेंगे. जहां-जहां आवश्यक है, उन सभी जगहों पर जेसीबी लगा नाले की उड़ाही करायी जा रही है. नया नाला निर्माण अगले साल बारिश से पहले कंप्लीट होगा. इसके लिए टेंडर आदि का प्रोसेस अभी शुरू कर दिया जायेगा. बताया कि शुक्रवार को जिन-जिन वार्डों का निरीक्षण किया है, उन वार्डों में लगभग नाले की उड़ाही हो चुकी है. चक्कर मैदान से सटे प्रभात तारा स्कूल के आसपास नाला निर्माण के लिए सेना से सशर्त एनओसी मिला है. इसपर भी काम होगा. एस्टीमेट आदि बनाते हुए इंजीनियरों को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है