बीरभूम. फिल्म शोले का दृश्य बीरभूम में नजर आया. यहां अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया और शादी के लिए हंगामा करने लगा. युवक की इस हरकत के बाद पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बीरभूम के सदाईपुर थाना क्षेत्र के मुथाबेरिया गांव के लोगों को फिल्म शोले का दृश्य अपनी आंखों के सामने दिखा. यहां एक युवक बीरू (बदला हुआ नाम) निर्माणाधीन पानी की टंकी पर चढ़ गया. इस दौरान वह चेतावनी देता रहा कि अगर उसकी प्रेमिका से उसकी शादी नहीं हुई तो वह कूदकर जान दे देगा. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवक को उतारा. लड़की के पिता बक्रेश्वर थर्मल पावर स्टेशन में कर्मचारी हैं. इस दौरान उनकी बेटी बसंती (बदला हुआ नाम ) गांव आई थी. यहीं उसकी मुलाकात युवक से हुई. कुछ दिन पहले वे भाग गये थे. हालांकि, युवक के परिवार वालों का कहना है कि युवती के परिवार वालों ने वादा किया है कि वापस लौटने पर वे एक-दूसरे से शादी कर देंगे. वादे के मुताबिक वे वापस तो आ गये. लेकिन युवक की शिकायत है कि लड़की के परिजनों ने उसकी प्रेमिका को उसके घर न ले जाकर उसे अपने घर ले गये. बातचीत तक नहीं करने दी गयी. इसी के चलते बीती रात युवक गांव की पानी की टंकी पर चढ़ गया. अपने परिवार और प्रेमिका के परिवार को कॉल करके उसने सूचित किया. उसने धमकी दी कि अगर उसकी प्रेमिका को वापस नहीं लौटाया गया तो वह आत्महत्या कर लेगा. सूचना पाकर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और फायर ब्रिगेड के लोग मौके पर पहुंचे. नीचे जाल भी बिछाया गया. इस बीच युवक को नीचे उतारने का प्रयास जारी रहा. अंत में फोन पर युवक को दामाद बनाने पर युवती के परिजनों के मानने पर युवक को सुबह-सुबह उस टंकी से पुलिस ने नीचे उतारा. युवक के इस हरकत को लेकर पुलिस ने उसे काफी फटकार लगायी. घटना से इलाके में काफी शोर मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है