रूपनारायणपुर. पिछड़ों पर पुलिस की कथित ज्यादती के खिलाफ बाउरी समाज के लोगों ने शुक्रवार रात को बाराबनी थाने का घेराव किया. बाराबनी रेलवे फाटक से सैकड़ों लोग रैली की शक्ल में बाराबनी थाने के पास पहुंचे और घेराव प्रदर्शन किया. पुलिस ने उन्हें देखते ही गेट बंद कर दिया. गेट पर ही जमा होकर लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. तब वहां के बाहुबली नेता के खिलाफ भी नारेबाजी की गयी. बाउरी समाज शिक्षा समिति के जिलाध्यक्ष सुमंत बाउरी ने इल्जाम लगाया कि पुलिस एक बाहुबली के इशारे पर गरीब व दलितों को परेशान कर रही है और कोयला व बालू माफियाओं की मदद कर रही है. थाना में अपने पड़ोसी के घरेलू विवाद को लेकर मध्यस्थता करने आये गौतम बाउरी को गिरफ्तार कर लिया गया. ऐसे कई लोगों को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है. इसके खिलाफ बाउरी समाज ने आंदोलन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है