पुरुलिया. पुरुलिया नगरपालिका के वार्ड 16 में पानी को लेकर हाहाकार मचा है. पानी की कमी से जूझती महिलाओं ने शुक्रवार सुबह एकजुट होकर पुरुलिया-बांकुड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 60 को जाम कर दिया. खाली बर्तनों के साथ सैकड़ों महिलाओं ने पथावरोध किया. इससे लगे जाम की सूचना पाकर पुरुलिया शहर थाने की पुलिस और नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी वहां पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को काफी समझाया, तब प्रदर्शन थमा. स्थानीय सुजाता रक्षित ने बताया कि बीते एक माह से तेलकलपाड़ा में नल से जलापूर्ति बंद पड़ी है. भीषण गर्मी में पानी की कमी से स्थानीय लोग परेशान हैं. बार-बार नगरपालिका के अफसरों से शिकायत की गयी, पर बात नहीं बनी. फिर बाध्य होकर स्थानीय महिलाओं ने प्रतिवाद जताया. नगरपालिका के जल विभाग के अधिकारी नाचन चक्रवर्ती ने कहा कि कंसावती नदी का जल स्तर घटने से शहर के कुछ इलाकों में पाइप से जलापूर्ति में दिक्कत हो रही है. अस्थायी रूप से ऐसे इलाकों में टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है. अगले सात दिनों में स्थिति में सुधार आने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है