रांची. लालपुर वेंडर मार्केट (डिस्टिलरी पुल) में सब्जी विक्रेताओं को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पहले चरण में करीब 110 दुकानदारों को शिफ्ट किया जाना है. इसके लिए रांची नगर निगम सब्जी विक्रेताओं से सहमति ले रहा है. इसे लेकर निगम सहमति पत्र तैयार कर रहा है. इसके माध्यम से यह पता लगाया जायेगा कि कितने सब्जी विक्रेता स्वेच्छा से वेंडर मार्केट में शिफ्ट होना चाहते हैं. सहमति पत्र की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद स्थान निर्धारण के लिए लॉटरी निकाली जायेगी. ज्ञात हो कि कोकर-लालपुर मार्ग में सड़क किनारे दुकान लगानेवालों की संख्या 273 के आसपास है. पूर्व में ऐसा देखा गया है कि सहमति के बिना आंवटन करने के बाद दुकानदार निर्धारित स्थान पर जाने में आनाकानी करते हैं. इसलिए ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए निगम दुकानदारों से सहमति पत्र ले रहा है. शेष दुकानदारों को बाद में जगह उपलब्ध करायी जायेगी. रांची नगर निगम के प्रशासक अमित कुमार ने बताया कि यह प्रक्रिया जल्द पूरी हो, इसको लेकर सक्रियता के साथ कार्य किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है