पीएम और सीएम के सदाचार की वजह से 10 दिनों में गिरे चार पुल: तेजस्वी संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य और सत्ताधारी एनडीए पर कटाक्ष किया है. कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सदाचार के कारण मात्र 10 दिनों के अंदर बिहार में करोड़ों की लागत से निर्मित और निर्माणाधीन केवल चार ही पुल गिरे हैं. उन्होंने यह बातें अपने एक्स हैंडल पर कही हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा /एनडीए की सरकार है, तो सत्ता पक्ष इसे भ्रष्टाचार तो कदापि नहीं कह सकते. डबल इंजन सरकार के पायलट अब कहेंगे कि शुक्र मनाओ कि 10 दिनों में चार ही पुल गिरे हैं, 10 तो नहीं गिरे हैं ना. ये पायलट यह भी कहेंगे कि पुल गिरने के दोषी तो विपक्ष और जनता है? झूठे कैस में फंसाये गये राजनीतिक कैदी भाई सोरेन को जमानत मिलने पर बधाई : दूसरी तरफ से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत मिलने पर बधाई दी है. अपने एक्स हैंडल पर उन्होंने सोरेन को राजनीतिक प्रतिशोध के कारण झूठे केस में फंसाया गया राजनीतिक कैदी बताया है. तेजस्वी यादव ने लिखा है कि देश की न्यायप्रिय जनता जानती है कि कैसे विपक्ष के नेताओं को एजेंसियों का दुरुपयोग कर उन्हें रेड, समन और जेल के नाम पर सताया गया है. अहंकारी और तानाशाह लोग अब भी जनता के विवेक और निर्णय पर शक कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है