14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

328 सीएचओ को मानसिक स्वास्थ्य पर दिया जाएगा प्रशिक्षणः

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया स्वास्थ्य विभाग राज्य में बेहतर शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य सुनिश्चित करने की दिशा में भी काम कर रहा है.

रोहतास, पूर्णिया और समस्तीपुर के सीएचओ होंगे प्रशिक्षित

राज्य स्वास्थ्य समिति और निमहंस के बीच हुआ एकरारनामा

संवाददाता,पटना

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया स्वास्थ्य विभाग राज्य में बेहतर शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य सुनिश्चित करने की दिशा में भी काम कर रहा है. इसे लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति एवं निमहंस (राष्ट्रीय मानिसक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान) के मध्य एकरारनामा हुआ है. अब निमहंस राज्य के 328 सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों) को ऑनलाइन मानसिक स्वास्थ्य का प्रशिक्षण देगी. यह प्रशिक्षण दो जुलाई से प्रारंभ होकर 19 जुलाई को समाप्त होगा.

श्री पांडेय ने बताया कि सीएचओ को प्रशिक्षण में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े अवसाद, आत्महत्या, गंभीर मानसिक विकार, नशीले पदार्थ के सेवन से जुड़े विकार एवं आपदा प्रबंधन जैसे गंभीर बिंदुओं के बारे में प्रशिक्षित किया जायेगा. प्रशिक्षण के लिए टॉपिक और शेड्यूल तैयार किया गया है. प्रशिक्षण तीन जिलों में आयोजित किया जायेगा जिसमें रोहतास, समस्तीपुर और पूर्णिया शामिल हैं. प्रत्येक सप्ताह में दो सत्र एवं कुल छह सत्र में एक बैच का प्रशिक्षण पूरा किया जायेगा. प्रशिक्षण के माध्यम से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर नियुक्त सीएचओ को सामुदायिक स्तर पर मानसिक अवसाद और तनाव का सामना करने वाले मरीजों की पहचान करने में आसानी होगी. अवसाद एवं गंभीर मानसिक विकार ही कई बार आत्महत्या की वजह भी बनता है. इस लिहाज से स्वास्थ्यकर्मियों का यह प्रशिक्षण समुदाय स्तर पर बेहतर मानसिक स्वास्थ्य सुनिश्चित करने में कारगर साबित होगी. साथ ही नशीले पदार्थों के सेवन से उत्पन्न दुष्परिणाम से लोगों को प्रारंभिक स्तर पर ही परामर्श और इलाज मिल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें