23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bike Tips: बारिश के मौसम में दोपहिया वाहन के टायरों का ऐसे रखें ख्याल

Bike-tips-for-monsoon: बारिश के दौरान बाइक चलाने वाले लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसमें से एक है सड़क पर बाइक के टायरों का फिसलना।जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि बारिश के दौरान आप अपने टायरों का किस तरह से ख्याल रख सकते है.

Bike-tips-for-monsoon: बारिश के मौसम में दोपहिया वाहन वालों को एक बड़ी परेशानी होती है कि जरा सा संतुलन बिगड़ने पर गाड़ी गिर जाती है.फिलहाल मानसून धीरे-धीरे अपना दायरा बढ़ा रहा है.ऐसे में बाइक से सफर करने वालों को एक चीज का खास ख्याल रखना होता है हम यहा पर बात कर रहे हैं बाइक के टायरों की जी हां, बहुत कम लोग पता है कि बारिश के मौसम में बाइक के टायरों का प्रेशर कितना होना चाहिए. अगर आप भी इस सवाल का जवाब नहीं जानते हैं तो आपको इस खबर को ध्यान से पढ़ना चाहिए.

बाइक की करें नियमित जांच

बारिश के मौसम के दौरान बाइक के सभी पार्ट्स को नियमित तौर पर चेक करते रहना चाहिए. क्योंकि बाइक के टायर काफी महत्वपूर्ण होते हैं, ऐसे में बाइक के टायरों में सही मात्रा में एयर प्रेशर होना चाहिए.चेक करने के दौरान अगर लगे कि टायर के खांचे घिस गए हैं तो बारिश में बाइक फिसल सकती है। ऐसे में किसी भी हादसे से बचने के लिए नए टायरों को लगवाएं. 

मानसून में करें सही टायर का चुनाव

वहीं, अगर आपको पता चल जाएगा कि बाइक का टायर बदलना ही है तो बाइक के लिए अच्छी ग्रिप वाला टायर का चुनाव करें. इसके साथ ही रबड़ की गुणवत्ता भी अच्छी होनी चाहिए, ताकि सड़क पर बाइक के टायरों को सही पकड़ मिले. इसके अलावा बाइक में ट्यूबलैस टायर का इस्तेमाल करना चाहिए. यह टायर देर से सिकुड़ते हैं और इनकी लाइफ लंबी होती है.वहीं, ट्यूब वाले टायर बहुत तेजी से सिकुड़ते हैं.

आराम से लगाएं ब्रेक

बारिश के मौसम में बाइक चलाने के दौरान जब भी ब्रेक लगाए तो बहुत आराम से लगाएं. क्योंकि अचानक ब्रेक लगाने से टायर फिसलने की संभावना हो सकती है. इसलिए सामान्य ब्रेकिंग का इस्तेमाल करें.

बाइक धीमी गति से चलाएं

बारिश में हमेशा बाइक को धीमी गति से चलाएं. ज्यादा स्पीड में बाइक चलाने से टायरों का ग्रिप सड़क से कम हो सकता है, जिसकी वजह से हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है.

बारिश के मौसम में कितना होना चाहिए बाइक के टायर का एयर प्रेशर

मानसून में बारिश जमकर होती है जिसकी वजह से सड़के गीली रहती है इसलिए बाइक को फिसलने से रोकने के लिए टायरों की  क्षमता अच्छी होनी चाहिए. कई बार देखा गया है कि बारिश के मौसम में भी टायरों को गर्म और ठंडा वातावरण झेलना पड़ता है. इससे टायरों में तापमान ऊपर-नीचे होता रहता है. ऐसे में बाइक के टायरों में 2 से 3 PSI स्तर का एयर प्रेशर होना चाहिए, ताकि सड़क पर बाइक की पकड़ अच्छी रहे.

Also Read:Off-Roading Bikes: 3 लाख से कम कीमत मे आती हैं ये शानदार Off-roading बाइक्स 

टायरों का रेगुलर मेंटेनेंस करें

बारिश के मौसम में बाइक के टायरों का मेंटेनेंस समय-समय पर करवाते रहना चाहिए.इसमें टायरों को घुमाना, ट्रेड की गहराई और किसी भी नुकसान के लिए उनकी टेस्टिंग करवाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें