14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब वोटर लिस्ट में लगेगा रंगीन फोटो

कम गुणवता वाले मतदाता फोटो वोटर लिस्ट से हटाये जायेंगे. सदर एसडीओ शैलेश कुमार ने शनिवार को सदर विधानसभा के सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिया.

कम गुणवत्ता वाले मतदाता फोटो वोटर लिस्ट से हटाये जायेंगे

प्रतिनिधि, हजारीबाग

कम गुणवता वाले मतदाता फोटो वोटर लिस्ट से हटाये जायेंगे. सदर एसडीओ शैलेश कुमार ने शनिवार को सदर विधानसभा के सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव को लेकर नयी वोटर लिस्ट की तैयारी शुरू कर दी गयी है. ब्लैक एंड वाह्इट फोटो के स्थान पर मतदाताओं के रंगीन फोटो लगाया जायेगा. सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि घर-घर जाकर मतदाता सूची मिलान कर रंगीन फोटो संकलित करें. 24 जुलाई तक मतदाता सूची के लिये बीएलओ को रंगीन फोटो लेना है. इसके अलावा मतदाता वोटर हेल्प लाइन के माध्यम से ब्लैक एंड व्हाइट फोटो स्थान पर रंगीन फोटो बदल सकते है. इसके लिये मतदाता को फोरम एक मे रंगीन फोटो मे चेंज किया जा सकता है. मृत मतदाताओं को चिन्हित कर मतदाता सूची से नाम हटाने का काम शुरू करें. इसके अलावा एसडीओ ने यह निर्देश दिया कि जर्जर मतदान केंद्रों और मूलभुत सुविधाओं को ध्यान रखकर मतदान केंद्र को परिवर्तन करे. एक जुलाई 2024 तक जिन युवकों युवतियों का उम्र 18 वर्ष पूरा हो गया है उनका नाम मतदाता सूची मे जोडने का काम करें. बैठक मे सदर सीओ मयंक भूषण, सीओ कटकमसांडी सविता कुमारी, दारू बीडीओ हारूल रसीद, नगर निगम के सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सुनीता कुमारी, कटकमदाग बीडीओ एकता वर्मा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें