15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीटनाशक दवा खा लेने से महिला की इलाज के दौरान मौत

कीटनाशक दवा खा लेने की वजह से महिला की इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गयी. पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पाकुड़िया. कीटनाशक दवा खा लेने की वजह से 35वर्षीय महिला की इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार महिला थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव की रहने वाली एलिजाबेथ मरांडी बतायी जा रही है. इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ सफीउल ओला के अनुसार मोहनपुर गांव की रहने वाली महिला एलिजाबेथ मरांडी की तबीयत बिगड़ने पर शुक्रवार की सुबह उसके परिजनों ने पाकुड़िया अस्पताल में उसे भर्ती कराया था. परिजनों ने बताया था कि चूहा मारने की कीटनाशी दवा खाने से उसकी तबीयत अत्यधिक खराब हो गयी है. शुक्रवार को दिनभर इलाज के बाद उक्त महिला की तबीयत शनिवार की सुबह ठीक हो गयी थी. ठीक हो जाने पर उसे छुट्टी दे दी गयी. छुट्टी के बाद शनिवार की सुबह परिजन उसे घर वापस ले गए. घर वापस जाने पर घर पर उसने खाना खाया. खाना खाने के बाद उसकी तबीयत अचानक फिर से बिगड़ गयी और परिजनों ने उसे पुनः अस्पताल में भर्ती कराया. दूसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया तो महिला के मुंह से फेन निकल रहा था और इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. मामले को लेकर बताया जा रहा है कि महिला व उसके पति हीरालाल सोरेन का कुछ दिनों से आपसी मतभेद चल रहा था. थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही इस मामले में कुछ बताया जा सकता है, फिलहाल मृतका की मां ढोलकट्टा निवासी बालेसुरी हांसदा की शिकायत पर यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें