रांची : झारखण्ड न्यायिक एकादेमी के दिशा-निर्देश तथा माननीय न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष डालसा, रांची श्री दिवाकर पांडे के मार्गदर्शन में मल्टी पर्पस हॉल, जज कॉलोनी, कांके रोड रांची में नये आपराधिक कानून जो कि 1 जूलाई, 2024 से लागू होनेवाले है, उस पर माननीय न्यायायुक्त श्री दिवाकर पांडे की अध्यक्षता में बैठक कर आपराधिक कानून पर गहन चर्चा की गयी.
न्याय पदाधिकारियों ने साझा की जानकारी
इसके लिए सभी न्यायिक पदाधिकारियों को 10 अलग-अलग समूह में बांटा गया और सभी को नये कानून से संबंधित एक-एक खण्ड दिया गया था, जिस पर न्यायिक पदाधिकारियों ने गहण मंथन किया और उक्त विषय पर अपना-अपना मंतव्य देकर जानकारी एक-दूसरे से साझा किया. इसके अलावा दो महत्वपूर्ण सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयों पर गहण चर्चा की गयी, जिनमें टरसेम लाल बनाम डायरेक्टोरेट इंफोरर्समेंट, जलंधर जोनल ऑफिसर एवं बाबू साहेबागौड़ा बनाम स्टैट ऑफ कर्नाटका है.
बेल से संबंधित प्रावधानों पर हुई चर्चा
अभियुक्तों के कोर्ट में बेल एवं उनकी उपस्थिति से संबंधित प्रावधानों पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर माननीय न्यायायुक्त ने भी नये आपराधिक कानून के बदले हुए प्रवधानों के बारे में विस्तार से जानकारी न्यायिक पदाधिकारियों के बीच साझा की. इस अवसर पर सभी मानननीय न्यायिक पदाधिकारियों के साथ-साथ विधि के छात्र-छात्राएं, न्यायालयकर्मी आदि उपस्थित थे.
Also Read : रांची : लोक अदालत में 45.91 करोड़ रुपये का सेटलमेंट, 1 लाख 40 हजार से ज्यादा मुकदमों का हुआ निपटारा