Dhanbad News: धनबाद जिले के टुंडी के महाराजगंज के निकट कोटालडीह जोरिया के पास तीखी मोड़ में शनिवार सुबह लगभग 10 बजे एक बाइक के खजूर के पेड़ से टकराने से उसमें सवार तीन युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गयी.
पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा गया
मृतकों में टुंडी के लछुरायडीह के रहने वाले हसमत अंसारी (15), बरवाअड्डा मुर्राडीह के सोहेल अंसारी (18) व गोविंदपुर जंगलपुर के रहने सोनू अंसारी (19) शामिल हैं. पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद सभी के गांवों में मातम पसर गया. तीनों आपस में रिश्तेदार थे.
विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन से बाईक को लगी ठोकर
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि कोटालडीह के समीप विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन के ठोकर के बाद युवकों की बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे के खजूर पेड़ से जा टकरायी. उससे तीनों की जान चली गयी. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. टुंडी पुलिस ने सभी को एंबुलेंस से धनबाद के एसएनएमएमसीएच भेजा. चिकित्सकों ने जांच के उपरांत सभी युवकों को मृत घोषित कर दिया. सरायढेला पुलिस ने परिजनों का फर्द बयान दर्ज लिया.
भोक्ता मेला घूमने रिश्तेदार के घर लछुरायडीह गये थे तीनों
मुर्राडीह के सोहेल अंसारी और जंगलपुर के सोनू लछुरायडीह अपने रिश्तेदार रहमत अंसारी के घर शुक्रवार को पहुंचे थे. यहां भोक्ता मेला लगा हुआ है. शुक्रवार को सभी ने मेला घूमा. शनिवार की सुबह रहमत अंसारी के बेटे हसमत अंसारी के साथ दोनों युवक जोरिया में नहाने के लिए बाइक पर सवार होकर निकले, उसी दौरान घटना घटी.
मजदूरी करते हैं मृतकों के पिता
सड़क दुर्घटना में मृत तीनों युवकों के पिता मजदूरी करते हैं. मुर्राडीह के सोहेल अंसारी के पिता सलीम अंसारी शटरिंग का काम करते हैं. वहीं सोनू अंसारी के पिता मो इलियास अंसारी राज मिस्त्री है, जबकि लछुरायडीह के मृतक हसमत के पिता रहमत भी मजदूरी करते हैं. बेटों की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Also Read
दुर्घटना में घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचा युवक ने बचायी जान
SNMMCH : महिला की मौत के बाद 19 घंटे तक बाहर रखा शव, दुर्गंध आने पर परिजनों ने किया हंगामा