सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के नंदपुर बिंद टोली गांव में अपराधियों ने 50 वर्षीय अधेड़ एवं देवन बिंद को गोली मारकर जख्मी कर दिया था, घटना 27 जून शाम की है. मामले को लेकर घायल देवन बिंद के पुत्र गणित कुमार के द्वारा सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 209/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें नंदपुर गांव के रहने वाले अशोक सिंह के दो पुत्र राजू सिंह व विक्की सिंह के अलावा हुसैना गांव के विशुन यादव के पुत्र पीयूष यादव तथा छबिला यादव के पुत्र नवीन यादव सहित चार लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हुसैना गांव से एक आरोपित पीयूष यादव को गिरफ्तार किया है. जिसे शनिवार को जेल भेज दिया गया. इधर, प्राथमिकी में कहा गया है कि नंदपुर गांव के अशोक सिंह एवं उनके दो पुत्र सोनू सिंह व विक्की सिंह के खिलाफ पीड़ित पक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. 27 जून को आरोपित पक्ष द्वारा देवेंद्र के घर पर आकर नशे की हालत में केस उठा लेने की धमकी दी गयी तथा गोली चलायी गयी. गोली लगने से देवन बिंद जख्मी हो गये. आरोपी पक्ष के लोग लगातार केस उठाने की एवं सपरिवार जान से मार देने की धमकी दे रहे थे. मामले के अनुसंधानकर्ता एसआइ मो आलम ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. अन्य आरोपितों की शीघ्र ही गिरफ्तारी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है