जामताड़ा. झारखंड प्रदेश सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के नेता सुभाष मिर्धा ने विभिन्न विद्यालयों में जाकर सहायक अध्यापकों से कहा कि इस बार वेतनमान के लिए आर-पार की लड़ाई हो रही है. सरकार और संगठन आमने-सामने हैं. इसलिए आंदोलन को तेज करने के लिए सभी सहायक अध्यापक अपने-अपने घरों से निकालकर कार्यक्रम में भाग लें. जामताड़ा जिले के सभी प्रखंडों में 30 जून की संध्या 5:00 बजे मशाल जुलूस निकाला जायेगा. प्रखंड के सभी सहायक अध्यापक कार्यक्रम को सफल बनाएं. रविवार को गांधी मैदान समय 4:00 बजे पहुंचना है. संध्या 6:00 बजे मशाल जुलूस गांधी मैदान निकाला जायेगा. मौके पर विकास चंद्र मंडल, लक्ष्मीकांत मंडल, उज्ज्वल मंडल, सुभाष मंडल, कमल मंडल, मोहित मंडल, निपेन मंडल, निखिल चंद्र मंडल, शिवलाल हांसदा, राजेश हेंब्रम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है