वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन संस्थान पेफी की ओर से आयोजित तीसरे पेफी गेम्स के अंतर्गत तृतीय राष्ट्रीय फुटबॉल अंडर-17 बालक प्रतियोगिता में तीसरे स्थान स्थान के लिए बिहार व हरियाणा के बीच खेले गए मैच का परिणाम ड्रॉ रहा. इसी के साथ पहली बार बिहार बालक फुटबॉल टीम राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम उपविजेता बन गयी. पेफी बिहार के सचिव कुमार आदित्य ने बताया वर्धमान के मोहन बगान फुटबॉल मैदान में चल रही राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बिहार टीम 28 जून को मेजबान पश्चिम बंगाल के विजेता बनने के पश्चात तृतीय स्थान के लिए मैच खेली. इस दौरान राज्य प्रभारी डॉ. अरिजीत पुताटुंडा बिहार की ओर से वहां टीम के साथ उपस्थित रहे. टीम की बेहतरीन प्रदर्शन पर पेफी बिहार के वरीय अध्यक्ष पंकज सिंह, पटना के लक्ष्मण गिरी, तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के मनीष कुमार, वीरेंद्र यादव, अरुणादित्य ट्रस्ट के रणवीर राजन, फुटबॉल संघ के मो. नजीर हुसैन, सुरेश महतो, सुभाष आदि ने प्रशिक्षक चंद्रवीर रौशन (नालंदा) व टीम प्रबंधक विकास सिंह (मुजफ्फरपुर) की टीम को बधाई दी. जल्द ही भारतीय कैंप के चयनित खिलाडियों की सूचना दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है