13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी की हत्या के आरोप में आर्मी का जवान गिरफ्तार

स्थानीय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौक के समीप शुक्रवार की शाम रहस्यमय ढंग से एक महिला की मौत हो गयी.

बगहा/वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौक के समीप शुक्रवार की शाम रहस्यमय ढंग से एक महिला की मौत हो गयी. इस मामले में मृतका के पिता व लौरिया थाना के सिसई गांव निवासी हफीजुल्लाह अंसारी ने वाल्मीकिनगर थाना में आवेदन दिया है. जिसमें बताया गया है कि वह अपनी सबसे छोटी पुत्री निकहत परवीन की शादी मुस्लिम रीति रिवाज से 26 अक्तूबर 22 को लक्ष्मीपुर निवासी बिकाऊ अंसारी के पुत्र इस्माइल अंसारी से किया था. शादी के चार माह बाद जब पुत्री ससुराल से मायके आई तो उसने बताया कि उसका पति इस्माइल अंसारी चार चक्का गाड़ी की मांग कर रहा है. वहीं ससुर द्वारा पैसे की मांग की जाती है. जबकि देवर इश्तियाक अंसारी, कजामुद्दीन अंसारी व सास सोबरातना खातून द्वारा गाड़ी गहना और पैसे के लिए प्रताड़ित किया जाता है. वहीं उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है. इधर 24 मई 2024 को निकहत परवीन फिर ससुराल गयी और फोन से बताया कि यह लोग जान से मार देंगे. उसी दिन निकहत की ननद की शादी में उसके ससुराल आया और ससुराल वालों की मांग पर कूलर खरीद कर दिया. फिर 28 जून को पुत्री ने फोन कर बताया कि यह लोग काफी प्रताड़ित कर रहे हैं और मुझे जान से मार देंगे. जिसके बाद जब मैं वाल्मीकिनगर पहुंचा तो मेरी पुत्री अपने कमरे में मृत पड़ी थी तथा उसके गर्दन में रस्सी कसने के कारण गर्दन में काला निशान पड़ा था. पीड़ित पिता ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. आरोपी पति इस्माइल अंसारी सेना का जवान है, जो अपनी बहन की शादी में छुट्टी लेकर घर आया था. बीते 24 जून को उसकी बहन की शादी थी.

पीड़ित पिता ने दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप

मृतका के पिता ने पुत्री के ससुराल वालों में पति इस्माइल अंसारी, ससुर बिकाऊ अंसारी, सास सोबरातना खातून, देवर इश्तियाक अंसारी और कजामुद्दीन अंसारी पर जेवर, रुपया पैसा और चार चक्का गाड़ी के लिए बार-बार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का होगा खुलासा

हालांकि ससुराल पक्ष की मानें तो इस मामले में उन्होंने अपनी संलिप्तता से इंकार किया है. किंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी. इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों में विभिन्न प्रकार के अटकलों का बाजार गर्म है. अटकलों पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद विराम लगने की उम्मीद है. मृतका के गांव सिसई में उसके घर और आसपास में मातमी सन्नाटा पसर गया है. मृतका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

जम्मू में है इस्माइल की पोस्टिंग

आरोपी पति इस्माइल अंसारी पुलिस की हिरासत में है. उसकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर के जम्मू में आर्मी में है, जो देश सेवा के लिए जम्मू सीमा पर तैनात है. वह अपनी बहन की शादी के लिए छुट्टी लेकर घर आया था.

बोले थानाध्यक्ष

इस बाबत वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया. वहीं आरोपी पति को हिरासत में लेते हुए दहेज हत्या के मामले में थाना कांड संख्या 57/24 दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पति को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें