22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवस्थित तरीके से कराएं सघन पौधरोपण : जिला पदाधिकारी

जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में शनिवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति, जिला स्वच्छ गंगा समिति, आर्द्रभूमि प्राधिकरण समिति, जिला पर्यावरण समिति सहित एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रतिबंध के क्रम में गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई.

बेतिया. जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में शनिवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति, जिला स्वच्छ गंगा समिति, आर्द्रभूमि प्राधिकरण समिति, जिला पर्यावरण समिति सहित एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रतिबंध के क्रम में गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई. उक्त समिति की बैठक में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, वृक्षारोपण, तरूण मित्र-इको क्लब, नदियों की साफ-सफाई आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान समिति के सदस्यों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये. जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने निर्देश दिया कि विभागीय दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए विभिन्न समितियों को अग्रेतर कार्रवाई करनी है. उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में सघन पौधरोपण कराना सुनिश्चित किया जाय. पौधरोपण व्यवस्थित तरीके से करायी जाय. ताकि बाद में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न नहीं हो. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विद्यालयों में पौधरोपण का कार्य चहारदीवारी के पास कराना सुनिश्चित किया जाय. इस कार्य में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए वृक्षारोपण कार्य में सहयोग लिया जाय. मौके पर नगर आयुक्त शंभू कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी अतिश कुमार, जिला गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी सुजीत कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनंत कुमार, वरीय उप समाहर्ता बेबी कुमारी, एस प्रतीक, जिला मत्स्य पदाधिकारी गणेश राम, जिला खनिज पदाधिकारी घनश्याम झा, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग समलदेव कुमार, डीपीएम, जीविका आरके निखिल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें