29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएओ ने कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा, ससमय खरीफ बीज वितरण का दिया निर्देश

बसंतपुर ई किसान भवन में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुधाकर पाण्डेय की अध्यक्षता में शनिवार को समीक्षा बैठक की गयी

वीरपुर. बसंतपुर ई किसान भवन में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुधाकर पाण्डेय की अध्यक्षता में शनिवार को समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, बीज वितरण, कृषि यांत्रिकरण योजना आदि की समीक्षा पंचायतवार की गयी. सभी किसान सलाहकारों को निर्देश दिया गया कि बीज वितरण एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का भौतिक सत्यापन शत प्रतिशत समय सीमा के अंदर करें. इसके अलावे अनुदानित दर पर खरीफ बीज का वितरण किया जा रहा है, बीज वितरण का कार्य पूरा करें. बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक राजस्व गांव में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाले 2000 की राशि किन लोगों को मिल रहा हैं. उसके 5 प्रतिशत लाभुकों का भौतिक सत्यापन कर कार्यालय को समर्पित करें. इसके अलावे प्रखंड क्षेत्र में कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत 104 परमिट का चयन किया गया है. इसलिए अनुदानित दर पर चयनित 104 कृषकों को निर्धारित समय सीमा के भीतर कृषि संयंत्र उपलब्ध करावें. बैठक में प्रखंड कृषि समन्वयक राजीव रंजन, धर्मेन्द्र कुमार, सभी किसान सलाहकार व एटीएम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें