लखीसराय. आगामी एक जुलाई से देश की न्याय व्यवस्था में परिवर्तन होने जा रहा है. देश में लोगों को सुलभ न्याय के लिए तीन नये कानून एक जुलाई से लागू हो जायेंगे. जिसके बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए आगामी एक जुलाई को प्रत्येक थाना में एक कार्यक्रम का आयोजन करने का एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है. इसी को लेकर शनिवार को एसपी पंकज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में सभी थानाध्यक्षों को बुलाकर मीटिंग की. इस दौरान एसपी ने थानाध्यक्षों से कहा कि एक जुलाई को अपने अपने थाना में कार्यक्रम का आयोजन करें जिसमें क्षेत्र के गणमान्यों के साथ महिलाओं को भी बुलायें. कार्यक्रम में नये कानून के बारे में लोगों को जानकारी दें. नये कानून के तहत क्या बदलाव आये हैं इससे अवगत करायें. वहीं महिलाओं को नये कानून के तहत मिलने वाले अधिकार की भी जानकारी दें. इसके साथ ही नये कानून के तहत चेंज हुए कानून के मुख्य बिंदुओं की एक प्रति बनाकर भी वितरित करें. वहीं कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ करें. एसपी ने बताया कि एक जुलाई से प्रत्येक थाना में गिरफ्तारी की जानकारी देने के लिए एक ऑफिसर नियुक्त होंगे. जिनसे लोग गिरफ्तारी की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. वहीं जिला स्तर पर भी कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. वहां भी एक अधिकारी रहेंगे, जिनके पास पूरे जिला के गिरफ्तारी की जानकारी रहेगी. उनसे भी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग नये कानून को लेकर पूरी तरह से तैयार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है