किशनपुर. किशनपुर बाजार स्थित शिवम खाद बीज भंडार में शनिवार को प्रखंड समन्वयक जवाहर प्रसाद की मौजूदगी में करीब एक दर्जन किसानों को मरुआ बीज एवं धान बीज का अनुदानित दर पर वितरण किया गया. इस संबंध में प्रखंड समन्वयक ने बताया कि पंचायत के एक राजस्व गांव में 25 किसानों के लिए समूह में मरूआ प्रतिरक्षण बीज देना है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के तौर पर सब लागत का पूरा पैसा वापस कर दिया जाता है. इस योजना में खेत की जुताई कुड़ाई के लिए दो हजार रुपये अलग से भी दिया जाएगा. बताया गया कि मरुआ खेती के लिए प्रखंड क्षेत्र में आधा दर्जन क्लस्टर बनाये गये है. सभी कलस्टर के किसानों को मरुआ बीज दिया जाएगा. दूसरी ओर सभी पंचायत के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर 123 क्विंटल धान बीज का वितरण किया जाना है. बीज ग्राम अंतर्गत दुबियाहि पंचायत में 100 किसानों को बीज वितरण किया गया है. इस मौके पर किसान सलाहकार सुभाष कुमार साह, अमित कुमार, किसान अशर्फी साह, खाद विक्रेता संजीव चौधरी सहित अन्य किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है