योगापट्टी. नवलपुर थाना के एक गांव की युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और शादी से इंकार करने का आरोप लगाते हुए योगापट्टी थाना में आवेदन सौंपते हुए कानूनी कार्रवाई की गुहार लगायी है. आवेदन में उसने बताया है कि उसके गांव के ही जुर्बाना खातून पति शेख छोटा पर आरोप लगायी है कि वह मुझे कई दिनों से योगापट्टी थाना के पिपरपाती निवासी अपने भाई समसुल लैस खां से शादी करने के लिए मुझे विभिन्न तरह का प्रलोभन दे रही थी और अपने भाई को मेरे गांव में बुलाकर बातचीत कराती थी और उसका भाई समसुल भी मुझे घर से भागकर शादी करने का प्रलोभन दे रहे था. उसने बताया है कि इनकी बातों में आ गयी. इस क्रम में वह 2 मई की रात्रि को समसुल लैस अपनी बहन जुर्बाना खातून के साथ मेरे घर आया और और मुझे घर से भगाकर शादी करने के लिए घर से लेकर चले गये और समसुल ने दो दिनों तक अपनी फर्नीचर की दुकान में बंद करके रखा और शादी का प्रलोभन देकर मेरे साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया. जब मैं शादी का दबाव बनाने लगी तो मुझको मारपीट कर मेरे गांव के बाहर छोड़कर भाग गए. इसके बाद में रोते हुए अपने घर आए और बात अपने माता-पिता को बताई. उसके बाद कई बार इसके साथ शादी करने के लिए पंचायती हुई. पंचायती में शादी करने के बात मानकर शादी करने से इनकार कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है