मधुबनी. बिपार्ड गया में प्रशिक्षण देने के लिए जिले के 55 उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का चयन किया गया है. चयनित शिक्षकों को एक जुलाई से प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण छह दिनों चलेगा. यह जानकारी देते हुए प्राथमिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शुभम कशौधन ने कहा है कि सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए बिपार्ड पटना ने उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है. उन्होंने प्रशिक्षण के लिए चयनित सभी शिक्षकों को 30 जून की शाम तक प्रशिक्षण स्थल बिपार्ड गया पहुंच जाने का निर्देश दिया है. साथ ही संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण के लिए चयनित शिक्षकों को समय से विरमित करने का आदेश दिया है. ताकि वे समय से प्रशिक्षण में भाग ले सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है