19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइइएस का लाभ सभी के लिए बहाल करने का आग्रह

निर्यातकों के एक संगठन ने केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिख कर ब्याज समानीकरण योजना (आइइएस) को केवल दो महीने के लिए और केवल एमएसएमइ के लिए बढ़ाये जाने पर चिंता जतायी है.

कोलकाता.

निर्यातकों के एक संगठन ने केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिख कर ब्याज समानीकरण योजना (आइइएस) को केवल दो महीने के लिए और केवल एमएसएमइ के लिए बढ़ाये जाने पर चिंता जतायी है. फेडरेशन ऑफ इंडिया एक्सपोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन (फियो) के अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने कहा कि इस योजना से अब तक न केवल सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम (एमएसएमइ) को लाभ मिला है, बल्कि व्यापारी निर्यातकों और बड़ी विनिर्माण कंपनियों को भी 410 टैरिफ लाइनों के लिए दो प्रतिशत की कम दर पर लाभ मिला है, जिसमें श्रम-गहन उत्पाद शामिल हैं.

जून तक वैध वर्तमान योजना, निर्यात से पहले और बाद में रुपये में निर्यात ऋण उपलब्ध कराती है. निर्दिष्ट 410 निर्यात वस्तुओं से संबंधित विनिर्माताओं और व्यापारिक निर्यातकों के लिए दो प्रतिशत ब्याज समतुल्यता दर प्रदान करती है. और इनमें से किसी भी वस्तु के अंतर्गत निर्यात करने वाले एमएसएमइ विनिर्माताओं के लिए तीन प्रतिशत की उच्च दर प्रदान करती है.

कुमार ने बताया कि विस्तारित योजना से इन श्रेणियों को बाहर रखने से श्रम-प्रधान निर्यात पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा, जो हाल के वर्षों में पहले से ही संघर्षरत है. उन्होंने निर्यात क्षेत्र की चुनौतियों का हवाला देते हुए मंत्री से हस्तक्षेप करने और यथास्थिति बहाल करने का आग्रह किया. इन चुनौतियों में बढ़ी हुईं माल ढुलाई दरें, लंबी यात्रा अवधि और बढ़ती ब्याज दरें शामिल हैं.

श्री कुमार ने कहा कि आइइएस लाभ वापस लेने से निर्यातकों की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता कम हो जायेगी और वृद्धि की गति में बाधा आयेगी. योजना के लाभों को उच्च दर पर बढ़ाने की फियो की मांग के विपरीत, विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने लाभों को एमएसएमइ तक और योजना के कुल परिव्यय को 750 करोड़ रुपये तक सीमित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें